फूल-पत्तों से बने परिधान में नजर आई मॉडल, प्रकृति की गोद में कैटवॉक करती दिखीं युवतियां, देखें मनमोहक तस्वीरें

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में आयोजित प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2023 में आयोजित फैशन शो अवलोकन किया. फैशन शो में प्रतिभागियों द्वारा प्रकृति से जुड़े रंगों ,बेल-बूटों पर आधारित परिधानों को प्रस्तुत किया.

By Shweta Pandey | February 20, 2023 10:47 PM
undefined
फूल-पत्तों से बने परिधान में नजर आई मॉडल, प्रकृति की गोद में कैटवॉक करती दिखीं युवतियां, देखें मनमोहक तस्वीरें 9

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन में आयोजित प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2023 में आयोजित फैशन शो अवलोकन किया.

फूल-पत्तों से बने परिधान में नजर आई मॉडल, प्रकृति की गोद में कैटवॉक करती दिखीं युवतियां, देखें मनमोहक तस्वीरें 10

फैशन शो में प्रतिभागियों द्वारा प्रकृति से जुड़े रंगों ,बेल-बूटों पर आधारित परिधानों को प्रस्तुत किया.

फूल-पत्तों से बने परिधान में नजर आई मॉडल, प्रकृति की गोद में कैटवॉक करती दिखीं युवतियां, देखें मनमोहक तस्वीरें 11

शो में फूलों और पत्तों के प्रयोग से बनें परिधान जहां विशेष आकर्षण का केंद्र रहे. वहीं ये परिधान इस प्रदर्शनी की प्रक्रति से भी जुड़े नज़र आए.

फूल-पत्तों से बने परिधान में नजर आई मॉडल, प्रकृति की गोद में कैटवॉक करती दिखीं युवतियां, देखें मनमोहक तस्वीरें 12

राज्यपाल ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया. शो की आयोजक फैशन डिज़ाइनर आस्मां हुसैन ने जानकारी दी.

फूल-पत्तों से बने परिधान में नजर आई मॉडल, प्रकृति की गोद में कैटवॉक करती दिखीं युवतियां, देखें मनमोहक तस्वीरें 13

शो में प्रदर्शित किए गए परिधानों बेल बूटों से सजी ज़रदोजी के परिधान ,फूलों के गहने ,फूलदार चिकनकारी के परिधान और शादी परिधान प्रदर्शित किए गए.

फूल-पत्तों से बने परिधान में नजर आई मॉडल, प्रकृति की गोद में कैटवॉक करती दिखीं युवतियां, देखें मनमोहक तस्वीरें 14

प्रकृति के बीच  सभी मॉडल ने कैटवॉक किया. मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सभी प्रतिभागियों के साथ ना केवल फोटो खिंचवाई बल्कि फैशन डिजाइनर आसमा हुसैन की प्रशंसा भी की.

फूल-पत्तों से बने परिधान में नजर आई मॉडल, प्रकृति की गोद में कैटवॉक करती दिखीं युवतियां, देखें मनमोहक तस्वीरें 15

भारतीय संस्कृति को दिखाती हुई जब मॉडल मंच पर आई तो दर्शकों ने तालियों से उनका स्वागत किया.

फूल-पत्तों से बने परिधान में नजर आई मॉडल, प्रकृति की गोद में कैटवॉक करती दिखीं युवतियां, देखें मनमोहक तस्वीरें 16

फूलों- वनस्पतियों को धरती का गहना बताते हुए मॉडल ने  इसे संरक्षित करना का संदेश भी दिया. राज्यपाल ने सभी को पुरस्कार वितरण किया. शाक-भाजी और फुल प्रदर्शनी में युवतियों ने कैटवॉक किया

Next Article

Exit mobile version