Nag Panchami 2023: नागपंचमी की परंपरा मानकर भक्त सांपों को पिला रहे दूध, सपेरे ने किया खुलासा
Nag Panchmami 2023: आज सावन का सातवां सोमवार और नागपंचमी का 24 साल बाद ऐसा संयोग बना है जब सावन में सोमवार के दिन नागपंचमी आई है. इसलिए सावन का सोमवार और नागपंचमी खास मानी जा रही है. इस सोमवार को दुर्लभ संयोग बन रहा है.
Nag Panchmami 2023: आज सावन का सातवां सोमवार और नागपंचमी का 24 साल बाद ऐसा संयोग बना है जब सावन में सोमवार के दिन नागपंचमी आई है. इसलिए सावन का सोमवार और नागपंचमी खास मानी जा रही है. इस सोमवार को दुर्लभ संयोग बन रहा है. सावन का सातवां सोमवार होने के साथी नाग पंचमी का पर्व मनाया जाएगा. ऐसे में सोमवार का व्रत रखने के साथ नाग पंचमी की पूजा करने से भोलेनाथ के साथ ही नाग देवता का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. सावन के माह में नाग पंचमी पर्व मनाया जाता है. श्रवण शुक्ल पंचमी को नाग पंचमी कहते हैं. बताते कि कई वर्षों बाद सावन का सोमवार और नाग पंचमी एक ही दिन पढ़ने का शुभ संयोग बना है. इस दिन भगवान शिव का नाग देवता की पूजा करने से दोगुना फल मिलता है. 21 अगस्त को नाग पंचमी की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 5:40 से 8:16 तक श्रेष्ठ माना गया. सनातन धर्म में नाग को पूजनीय माना गया है.