Ayodhya Deepotasav News : अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव-2021 कार्यक्रम में पयर्टन विभाग की ओर से देश भर से आए 61 ट्रैवल राइटर्स एवं टूर ऑपरेटर्स को अयोध्या के विभिन्न स्थलों का भ्रमण करवाया गया. इन ट्रैवल राइटर्स एवं टूर ऑपरेटर्स के माध्यम से अयोध्या को विश्व पटल पर प्रभु श्री राम का स्मरण करवाना है.
पर्यटन विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सभी ट्रैवल राइटर्स एवं टूर ऑपरेटर्स को कनक भवन, राम जन्म भूमि, हनुमान गढ़ी, राम की पौड़ी आदि प्रसिद्ध स्थानों पर पर्यटन विभाग की ओर से भ्रमण करवाया गया. साथ ही, अयोध्या स्थित हैरिटेज होटल में रिडिस्कर्वरिंग आयोध्या एज द टूरिज्म डेस्टीनेशन पर संगोष्ठी सत्र का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने अपने विचार भी रखे. कार्यक्रम में देश भर से आए ट्रैवल राइटर्स एवं टूर ऑपरेटर्स को तुलसी माला पहनाकर स्वागत किया गया. इसके बाद उन्हें अयोध्या जन्मभूमि राम मंदिर का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने कहा कि अयोध्या में आने से प्रभु श्रीराम की शक्ति होने का अनुभव किया जा सकता है. इस शहर में अध्यात्म को आत्मसात करने की शक्ति है. हम न्यू अयोध्या को डेवलप करने के लिए कई योजनाएं बनाई हैं. साथ ही, विश्व स्तर पर इसको प्रसिद्ध करने के लिए कार्य किया जा रहा है. इस शहर से ही राम नाम की धारा प्रवाहित हुई है जिससे आज परे विश्व को आत्मबल मिलता है.
सरयू तट पर होता है प्रभु श्रीराम का स्पंदन : कार्यक्रम में आए तिवारी मंदिर के महंत गिरीशपति त्रिपाठी जी ने कहा कि अयोध्या जीवन जीने का तरीका बताती है. ये विवेक की नगरी है. हमें जीवन का संचालन कैसे करना है इसकी जानकारी लोग अयोध्या आकर ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि राम हर क्षण जीवंत हैं. अयोध्या नगरी के सरयू तट पर प्रभु श्रीराम के स्पंदन का अनुभव किया जा सकता है. राम वर्तमान और भविष्य हैं. प्रभु श्रीराम की नगरी आज पूरे विश्व के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है.
गली-गली में सुनाई देती है राम धुन : राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डॉ. मनोज दीक्षित जी ने कहा कि अयोध्या के विश्व स्तरीय स्थान दिया जाए इसके लिए टूरिस्ट को इसकी ओर आकर्षित करने के लिए हमें भी अपना सहयोग देना होगा. उन्होंने बताया कि अयोध्या वह स्थान है जहां पर गली-गली राम धुन कानों में सुनाई देती है, इसी वजह से इसे प्रभु श्री राम की जन्म भूमि कहा जाता है. उन्होंने कहा कि अयोध्या को राम से पहले व राम के बाद भी जाना जाता है. उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए लोगों को बताया कि अयोध्या एक मात्र ऐसा शहर है जहां पर सावन को एक त्यौहार के तौर पर मनाया जाता है और इस पूरे माह में यहां पर मेला लगा रहा है. उन्होंने कहा कि अयोध्या के प्राचीन मंदिरों के जीर्णोंद्धार के लिए हम सबको आगे आना होगा, इसके लिए क्राउड फंडिंग की आवश्यकता होगी.
बन रहा है न्यू अयोध्या : अयोध्या के सेकेट्री एडीए संजीव कुमार ने कहा कि न्यू अयोध्या के निर्माण कार्य की जानकारी देते हुए बताया कि अयोध्या में आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए मल्टीलेवल पार्किंग, स्मार्ट टॉयलेट आदि का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. उन्होंने अयोध्या में पर्यटक कहां कहां घूम सकते हैं इसकी भी जानकारी दी. कार्य़क्रम में ट्रीनिडा एंड टोबागो के हाई कमिश्नर श्री महामहिम रॉजर गोपाल ने कहा कि पूरे विश्व में ऐसा कार्यक्रम कहीं नहीं होता है जैसा उत्तर प्रदेश की अयोध्या में होता है. आज पूरे विश्व में प्रत्येक व्यक्ति को अयोध्या की विशेषता की गाथा बताई जा रही है. उन्होंने शुभकामना देते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम की नगरी की हर गली की कहानी व प्रभु श्री राम की शक्ति पूरे विश्व में फैले.
Also Read: Deepotsav 2021 : ब्लॉगर्स लिखेंगे ऐतिहासिक दीपोत्सव की दास्तान, अयोध्या पहुंच खुशी से झूम उठे