Ram Mandir Security: अयोध्या के श्रीराम मंदिर की सुरक्षा का फुलप्रूफ मास्टर प्लान तैयार!

Ram Mandir Security: अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. मास्टर प्लान में सुरक्षा को लेकर फूलप्रूफ प्लानिंग की गई है. अयोध्या में भगवान रामलला का भव्य मंदिर बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2023 5:02 PM

Ram Mandir Security: अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के लिए एक मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है. मास्टर प्लान में सुरक्षा को लेकर फूलप्रूफ प्लानिंग की गई है. अयोध्या में भगवान रामलला का भव्य मंदिर बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं. जनवरी 2024 में रामलला को विराजमान करने की तैयारियां चल रही हैं. ऐसे में रामलला के मंदिर के साथ अयोध्या की सुरक्षा को लेकर एजेंसियों ने एक अलग खाका खींचा है और जल्दी उस पर काम भी शुरू हो जाएगा. भगवान राम लला की नगरी में राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर अभेद किले के रूप में एक मास्टर प्लान तैयार किया गया है. बता दें कि रामलला की सुरक्षा जल, थल और आकाश तीनों मार्ग से की जाएगी जिसके लिए तकनीकी रूप से सुरक्षा घेरा सख्त किया जाएगा. अयोध्या की सुरक्षा के मास्टर प्लान के पहले चरण को योगी सरकार की मंजूरी मिल गई है. ये सुरक्षा प्लान पूरी तरह से सर्विलांस पर आधारित होगा

Next Article

Exit mobile version