Lucknow News: BJP की पूर्व सांसद सावित्रीबाई ने की अखिलेश यादव से मुलाकात, गठबंधन को लेकर दिया बड़ा बयान
सावित्री बाई फुले ने रविवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात की. कांशीराम बहुजन मूलनिवासी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष की सपा अध्यक्ष से गठबंधन को लेकर भी चर्चा हुई.
Lucknow News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी ने चुनावी तैयारियां तेज कर दी हैं. इस बीच बीजेपी की पूर्व सांसद और कांशीराम बहुजन मूलनिवासी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सावित्री बाई फुले ने रविवार सुबह सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात की.
दोनों नेताओं की बीच आगामी चुनाव को लेकर काफी देर तक चर्चा हुई. पूर्व सांसद ने सावित्री बाई ने बताया कि आगामी 26 नवंबर को लखनऊ में होने वाली रैली में अखिलेश यादव को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया है.
इस मौके पर सावित्रीबाई फुले ने कांशीराम बहुजन मूलनिवासी पार्टी से सपा के गठबंधन पर भी चर्चा की, हालांकि अभी गठबंधन को लेकर खुलकर कुछ भी कहने से वह बचती नजर आईं.
Also Read: सपा में शामिल हुए BSP के छह विधायक, तो भड़कीं मायावती, बागियों को बताया बरसाती मेंढक
इधर, यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती को बड़ा झटका लगा है. बीएसपी के बागी 6 विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में सभी विधायकों को पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस बीच पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट कर दलबदलू विधायकों को बरसाती मेंढक बताया है.
मुलाकात के मायने
दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अखिलेश लगातार तैयारियों में जुटे हुए हैं. अखिलेश पिछले विधानसभा चुनाव से सीख लेते हुए इस बार एक नई रणनीति पर कार्य कर रहे हैं. इस चुनाव में सपा किसी बड़ी पार्टी से गठबंधन करने की बजाय छोटी-छोटी पार्टियों से गठबंधन पर जोर दे रही है. यही कारण है कि पूर्व सीएम आए दिन क्षेत्रीय पार्टियों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं.