बसपा का पूर्व सांसद धनंजय सिंह हत्या के मामले में भगौड़ा घोषित
उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित अजीत सिंह हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को भगौड़ा घोषित कर दिया गया है. धनंजय सिंह काफी समय से फरार चल रहा था. वह जौनपुर से बसपा के टिकट पर 2009 में लोकसभा चुनाव जीत चुका है.
उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित अजीत सिंह हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को भगौड़ा घोषित कर दिया गया है. धनंजय सिंह काफी समय से फरार चल रहा था. वह जौनपुर से बसपा के टिकट पर 2009 में लोकसभा चुनाव जीत चुका है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आरके गुप्ता ने बहुचर्चित अजीत सिंह हत्याकांड में फरार चल रहे अभियुक्त व पूर्व सांसद धनंजय सिंह के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई से पहले की नोटिस जारी करते हुए उन्हें भगौड़ा घोषित कर दिया. इस मामले में अगली सुनवाई 19 जुलाई को होगी.
धनंजय सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई बार छापेमारी की लेकिन गिरफ्तारी संभव नहीं हो पायी थी. आरोपी पर 25 हजार का ईनाम भी घोषित है. गौरतलब है कि छह जनवरी, 2021 को कठौता में अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अबतक नौ लोगों की गिरफ्तारी हुई है. धनंजय सिंह बसपा का सांसद था और 2009 के लोकसभा चुनाव में जौनपुर से विजयी हुआ था.
Also Read: मोदी सरकार ने महिलाओं को किया सशक्त, रिकाॅर्ड महिला राज्यपालों की नियुक्ति की
Posted By : Rajneesh Anand