UP Vidhan Sabha Chunav 2022: उत्तर प्रदेश सरकार मेें आयुष विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे धर्म सिंह सैनी समाजवादी पार्टी के टिकट पर नकुड़ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वह चार बार विधायक रह चुके हैं. अब उनकी नजरें पांचवीं बार विधायक बनने पर टिकी हुई है.
-
2002- बसपा- सरसावा सीट
-
2007- बसपा- सरसावा सीट
-
2012- बसपा- नकुड़ सीट
-
2017- बीजेपी- नकुड़ सीट
-
2022- सपा से चुनावी मैदान में
Also Read: UP Chunav 2022: दो बार नकुड़ से जीत चुके हैं BJP छोड़ने वाले डॉ. धर्म सिंह सैनी, इस बार क्या होगा?
पिछले चुनाव 2017 में धर्म सिंह सैनी ने कांग्रेस के इमरान मसूद को करीब चार हजार वोटों से हराया था. इस बार इमरान मसूद कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हो गए हैं, लेकिन सपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया. हालांकि इमरान मसूद ने धर्म सिंह सैनी को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है.
Also Read: धर्म सिंह सैनी ने दिया इस्तीफा तो चढ़ा ‘नंदी’ का पारा, बोले- 10 मार्च को जनता समेट देगी बोरिया बिस्तर
-
धर्म सिंह सैनी- सपा
-
मुकेश चौधरी- बीजेपी
-
साहिल खान- बसपा
-
रणधीर सिंह चौहान- कांग्रेस
-
सोनू कुमार- आजाद समाज पार्टी
-
रिजवाना- एआईएमआईएम
-
आशीष त्यागी- आम आदमी पार्टी
-
कुल मतदाता- 3,54,735
-
पुरुष – 1,86,676
-
महिला – 1,68,052
-
थर्ड जेंडर – 7
धर्म सिंह सैनी का जन्म चार अप्रैल 1961 को हुआ. उनकी उम्र 60 साल है. वह पहले भारती जनता पार्टी में थी. चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. उनकी पत्नी का नाम साधना सैनी है. उनके तीन पुत्र और एक पुत्री है.
गौरतलब है कि धर्मसिंह सैनी ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेजे इस्तीफा पत्र में प्रदेश सरकार पर दलितों, पिछड़ों, किसानों और शिक्षित बेरोजगारों के प्रति उपेक्षात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाया था.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में रहकर पूर्ण मनोयोग के साथ दलितों, पिछड़ों, किसानों , शिक्षित, बेरोजगारों , छोटे एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों ने मिलकर भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से भाजपा सरकार बनाने का काम किया. उनकी एवं उनके जनप्रतिनिधियों के प्रति लगातार हो रही उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से सपा इस्तीफा देता हूं.
धर्म सिंह सैनी, चार बार के विधायक, सपा प्रत्याशी
Posted By: Achyut Kumar