लखनऊ: पूर्व विधायक ने ससुराल पहुंचकर जमकर काटा बवाल, पत्नी को पिटा, कार से की कुचलने की कोशिश, गिरफ्तार

लखनऊ में पूर्व विधायक ने ससुराल पहुंचकर जमकर बवाल काटा. कार से गेट में टक्कर मारते हुए पत्नी को कुचलने का प्रयास किया. विरोध पर उग्र होकर पत्नी को बुरी तरह से पीटा. जिस पर पूर्व विधायक को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ शांतिभंग करने की धारा में कार्रवाई की गई है.

By Sandeep kumar | August 20, 2023 11:49 AM

Lucknow: उत्तर प्रदेश के बांदा के तिंदवारी विधानसभा से पूर्व विधायक बृजेश कुमार प्रजापति ने शुक्रवार की रात लखनऊ के पीजीआई इलाके में ससुराल पहुंचकर जमकर बवाल किया. कार से गेट में टक्कर मारते हुए पत्नी को कुचलने का प्रयास किया. विरोध पर उग्र होकर पत्नी को बुरी तरह से पीटा. यहां तक बीच-बचाव करने पर ससुराल वालों को भी नहीं बख्शा. पुलिस कर्मियों से भी उलझ गए. जिस पर पूर्व विधायक को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ शांतिभंग करने की धारा में कार्रवाई की गई है. बाद में मजिस्ट्रेट ने उनको जमानत दे दी.

नशे का आदी है बृजेश- पत्नी

दरअसल, कुम्हारमंडी निवासी शालिनी प्रजापति की शादी वृंदावन सेक्टर-चार निवासी सपा नेता बृजेश कुमार प्रजापति से हुई है. शालिनी के मुताबिक ब्रजेश नशा करने का आदी है. वह कई बार मारपीट कर चुका है. पति की हरकतों से उब कर ही वह चार साल से कुम्हारमंडी स्थित अपने मायके में रह रही है. इसके बाद भी बृजेश ने पीछा नहीं छोड़ा. आए दिन किसी न किसी बहाने से परेशान करता रहा. शुक्रवार रात करीब 12 बजे शालिनी अपने बच्चों व मायके वालों के साथ घर में थी. तभी गेट में कुछ टकराने की आवाज सुनाई पड़ी. कमरे से निकलने पर उन्हें कार में बृजेश बैठा दिखाई पड़ा. उसने गेट में कई बार टक्कर मारी.

पत्नी-बच्चों को कुचलने का किया प्रयास

शालिनी का आरोप है कि उसका शोर सुनकर घर के अन्य सदस्य भी बाहर आ गए. शालिनी के मुताबिक बृजेश को रोकने के लिए वह गेट पर जा पहुंची. उसके साथ बच्चे व अन्य लोग भी आ गये. घर में घुसने से रोके जाने पर ब्रजेश ने पत्नी-बच्चों को कार से कुचलने का प्रयास किया. शनिवार को शालिनी की तहरीर पर पीजीआई थाना पुलिस ने ब्रजेश पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

पुलिस कर्मियों से भी उलझने का आरोप

पूर्व विधायक और सपा नेता बृजेश प्रजापति से बचने के लिए शालिनी ने पुलिस कंट्रोल रूम में भी फोन कर दिया था. दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. ब्रजेश को थाने चलने को कहा तो वह उनसे भी उलझ गया. सिपाहियों पर दबाव बनाने लगा. पर, पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए उनको पकड़ लिया और थाने लेकर पहुंच गई. इंस्पेक्टर राणा राजेश सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शांतिभंग करने की धारा में कार्रवाई की गई है.

Next Article

Exit mobile version