Loading election data...

Ram Naik Wife: UP के पूर्व गवर्नर राम नाईक की पत्नी का निधन, CM योगी समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक

Ram Naik Wife Passed Away: उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नायक (Ram Naik) की पत्नी कुंदा नाईक का आज निधन हो गया. मिली जानकारी के अनुसार कुंदा नाईक काफी लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थीं. राम नाईक भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं में से एक हैं.

By Shweta Pandey | February 21, 2023 11:05 PM

Ram Naik Wife Passed Away: उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल राम नायक (Ram Naik) की पत्नी कुंदा नाईक का आज निधन हो गया. मिली जानकारी के अनुसार कुंदा नाईक काफी लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थीं. मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. राम नाईक भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं में से एक हैं. वह लंबे समय तक यूपी के गवर्नर रह चुके हैं.

सीएम योगी ने जताया शोक

यूपी के पूर्व राज्यपाल राम नाईक की पत्नी कुंदा नाईक (Ram Naik Wife Kunda Naik) का निधन हो गया है. सीएम योगी (CM Yogi) ने ट्वीट कर शोक जताया है. सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा है. उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक जी की धर्मपत्नी का निधन अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोक संतप्त परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने जताया शोक Also Read: Ayodhya: जहां भगवान राम ने ली थी जल समाधि, अब बनेगा प्रमुख पर्यटन स्थल, जानें विस्तार से

पूर्व गवर्नर राम नाईक की पत्नी के निधन (Ram Naik Wife Kunda NaikPassed Away) पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने शोक जताया है. केशव प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा है. उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री राम नाईक जी की धर्मपत्नी श्रीमती कुंदा नाईक जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोक संतृप्त परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी जताया शोक

ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर लिखा है, उत्तर प्रदेश के महामहिम पूर्व राज्यपाल आदरणीय श्री राम नाईक जी की धर्मपत्नी श्रीमती कुंदा नाईक जी के निधन की अत्यंत दुःखद सूचना प्राप्त हुई है. ईश्वर गोलोकवासी पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकाकुल परिजनों को इस असीम दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति.

बताते चलें राम नाईक ने साल 2014 में यूपी के राज्यपाल पद की शपथ ली थी. उनके हर कदम पर उनकी पत्नी कुंदा नाईक साथ रहीं. हालांकि सार्वजनिक तौर पर कुंदा नाईक बहुत कम पति राम नाईक के साथ नजर आईं.

Next Article

Exit mobile version