UP : पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की हालत में सुधार, अस्पताल से हुए डिस्चार्ज
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की तबियत खराब हो जाने के कारण उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. न्यूज एजेन्सी ANI के अनुसार सपा नेता को सोमवार की सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. बता दें कि सपा नेता को 24 घंटे के भीतर दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव की तबियत खराब हो जाने के कारण उन्हें रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. न्यूज एजेन्सी ANI के अनुसार सपा नेता को सोमवार की सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. बता दें कि सपा नेता को 24 घंटे के भीतर दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Lucknow: Former Uttar Pradesh CM Mulayam Singh Yadav was admitted to Medanta Hospital due to low blood pressure yesterday night & discharged from the hospital today morning. Last week, He was admitted to the hospital due to stomach ache. (file photo) pic.twitter.com/Osv9O1vRX8
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 11, 2020
गौरतलब है कि सपा नेता को रविवार को लखनऊ के मेंदाता हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें दोबारा अस्पताल ले जाया गया था. समुलायम सिंह यादव को शनिवार को ही डॉक्टरों ने अस्पताल से डिस्चार्ज किया था, लेकिन रविवार शाम को उनकी तबीयत फिर से खराब हो गई थी.
बता दें कि रविवार को ही पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की भी तबियत अचानक बिगड़ गयी थी. ताजा समाचार के अनुसार अब उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. दिल्ली एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री की मेडिकल जांच की जा रही है. समाचार एजेंसी एएनआइ ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक, मनमोहन सिंह जिन्हें बीती रात एम्स में भर्ती कराया गया था, उनकी बुखार के अन्य बीमारियों का कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. उनकी हालत फिलहाल स्थिर हैं और एम्स के कार्डियोथोरासिक सेंटर में उनकी देखभाल की जा रही है. जानकारी के मुताबिक मनमोहन सिंह को एक नई दवा के रिएक्शन के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था.
बताया जा रहा है कि सीने में दर्द होने के बाद उन्हें रविवार रात के 9 बजे अस्पताल ले जाया गया. गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच डॉ मनमोहन सिंह ने कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना महामारी को लेकर चर्चा की थी. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम भी शामिल थे.