लखनऊ : राम जन्मभूमि ट्रस्ट से नौ सितंबर को छह लाख रुपये के गबन के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. अयोध्या के एसएसपी दीपक कुमार ने मंगलवार को कहा कि अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के अयोध्या के एसएसपी दीपक कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि नो सितंबर को राम जन्मभूमि ट्रस्ट से छह लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया था. ट्रस्ट के महासचिव द्वारा मामला दर्ज कराया गया था. डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने मामले में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
9 सितंबर को राम जन्मभूमि ट्रस्ट से 6 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया था। ट्रस्ट के महासचिव द्वारा मामला दर्ज़ कराया गया। डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने मामले में शामिल 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा: दीपक कुमार, SSP अयोध्या #उत्तरप्रदेश pic.twitter.com/ivaEvEIZ5X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2020
उन्होंने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट में जमा पैसे को फर्जी चेक पर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर छह लाख रुपये निकाल लिये गये थे. इस मामले में मुंबई निवासी चार आरोपितों थाना फोर्ट के प्रशांत महाव शेट्टी, ठाणे के विमल लल्ला, कोलासा के शंकर सीताराम गोपाले और ठाणे के संजय तेजराज जेन को गिरफ्तार किया है.
आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए प्रभारी निरीक्षक आशुतोष मिश्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम में नयाघाट के चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धमेंद्र मिश्रा, सिविल लाइन चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जगन्नाथ मणि त्रिपाठी के अलावा कांस्टेबल अभिषेश प्रताप सिंह, विजय गुप्ता, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, लत्तु यादव शामिल थे.
पुलिस ने आरोपितों के पास से आठ मोबाइल, एक कोटक महिंद्रा बैंक का चेक बुक, दो एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड और एक आधार कार्ड बरामद किया है. एसएसपी ने बताया कि अन्य आरोपितों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.