Lucknow: बाल गृह में चार बच्चियों की मौत, अधीक्षक निलंबित, प्रशासन में मचा हड़कंप, मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

Lucknow: लखनऊ में हजरतगंज प्राग नारायण रोड स्थित राजकीय बालगृह में चार बच्चियों की मौत हो गई. बच्चों की मौत से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मजिस्ट्रेट ने जांच के आदेश दिए हैं साथ ही बाल गृह के अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 16, 2023 4:59 PM

Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ में हजरतगंज प्राग नारायण रोड स्थित राजकीय बालगृह में चार बच्चियों की मौत हो गई. बच्चों की मौत से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मजिस्ट्रेट ने जांच के आदेश दिए हैं साथ ही बाल गृह के अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मरने वाली बच्चियों की उम्र 10 से 20 दिन के बीच बतायी जा रही है.

पांच दिनों में चार बच्चियों की मौत

दरअसल हजरतगंज प्राग नारायण रोड स्थित राजकीय बालगृह में पांच दिनों में चार बच्चियों की मौत हो गई है. बच्चियों की मौत की घटना को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए गृह अधीक्षक को निलंबित कर दिया है. साथ ही मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिए हैं. वहीं बताया जा रहा है कि बच्चियों की मौत ठंड के कारण हुई है. लेकिन जिला प्रशासन ने बच्चियों की ठंड से मौत की बात को खारिज कर दिया है. जिला प्रशासन का कहना है कि मौत के कारणों के बारे में सही जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेंगी.

राजकीय बालगृह में रहते हैं कुल 75 बच्चे

मिली जानकारी के अनुसार राजकीय बालगृह में नवजात से लेकर दस साल के बच्चे रखे जाते हैं. इस बाल गृह में अभी 28 नवजात सहित कुल 75 बच्चे हैं. सभी का पालन पोषण उत्तर प्रदेश का महिला कल्याण विभाग करता है. इस बाल गृह में शहर में कही भी पाये गये लावारिस बच्चों को यहां रखा जाता है. साथ ही उनके इलाज से लेकर खानपान सभी की जिम्मेदारियां बाल गृह की होती है.

Also Read: Bareilly: बरेली से लखनऊ का सफर हुआ आसान, सिर्फ दो घंटे में तय होगी दूरी, एक मार्च से ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार
क्या बताया डीपीओ ने

बता दें महिला कल्याण विभाग के जिला परिवीक्षा अधिकारी (डीपीओ) विकास सिंह ने मीडिया से बताया कि बाल गृह में चार बच्चियों की मौत 10 से 14 फरवरी के बीच इलाज के दौरान हुई है. ये सभी बच्चियां डेढ़ महीने से साढ़े पांच महीने की थीं. सभी मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. फिलहाल अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा. फिलहाल जांच के लिए मजिस्ट्रेट के भी आदेश दे दिए गए हैं. बालगृह के अधीक्षक किंशुक त्रिपाठी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. और उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version