19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Railway Cancelled Trains: गोंडा में वॉशेबल एप्रेन के कारण चार ट्रेनें 29 मई तक निरस्त, लखनऊ को मिलेंगे खास कोच

Railway Cancelled Trains: रेलवे के मुताबिक गोंडा स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर वॉशेबल एप्रेन बनने के कारण ट्रैक की सफाई सुविधाजनक तरीके से हो सकेगी. इसके निर्माण के लिए 45 दिन का यातायात ब्लॉक रहेगा. इसके साथ ही लखनऊ मंडल को थर्ड एसी इकोनॉमी के 47 कोच मिलेंगे, जो लंबे रूट की ट्रेन में लगेंगे.

Lucknow: उत्तर प्रदेश के गोंडा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म के वॉशेबल एप्रेन के निर्माण के कारण कई रेलगाड़ियां प्रभावित होंगी. रेलवे ने लखनऊ होकर चलने वाली गोमतीनगर इंटरसिटी समेत चार रेलगाड़ियों को 15 अप्रैल से 29 मई तक निरस्त कर दिया है. इसके साथ कई रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुताबिक गोंडा स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर वॉशेबल एप्रेन बनने के कारण ट्रैक की सफाई सुविधाजनक तरीके से हो सकेगी. इसके निर्माण के लिए 45 दिन का यातायात ब्लॉक रहेगा.

47 थर्ड एसी इकोनामी कोच में लगे होंगे सीसीटीवी कैमरे

इसके साथ ही रेलवे ने गर्मी में यात्रियों का सफर ज्यादा सुविधाजनक बनाने के मद्देनजर अहम फैसला किया है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल को थर्ड एसी इकोनॉमी के 47 कोच मिलेंगे, जो लंबे रूट की ट्रेन में लगेंगे. इससे यात्रियों को सस्ती दर पर एसी कोच की सुविधा मिल सकेगी. बताया जा रहा है कि थर्ड एसी के कोच हटाकर यह कोच लगाए जाएंगे. जल्द ही ये कोच मिल सकते हैं.

अभी ये किस ट्रेन में लगाए जाएंगे, इसे लेकर निर्णय नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि ये कोच पंजाब की कपूरथला रेल कोच फैक्टरी में तैयार किए गए हैं. इनमें 72 की जगह पर 83 सीटें होंगी. इसके साथ ही किराया थर्ड एसी की तुलना में 8 फ़ीसदी कम होगा. खास बात है कि इनमें सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे. रेलवे ने सुरक्षा के लिहाज से इन्हें लगाया है.

Also Read: UP Weather Forecast: यूपी में चटख धूप के बीच पारा 40 डिग्री पहुंचने के करीब, गर्म हवाएं बढ़ाएंगी मुश्किलें
अयोध्या कैंट से चलेगी वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस

इसके साथ ही उत्तर रेलवे ने 12 अप्रैल से अगले आदेश तक 14235-14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस आगरा कैंट से बरेली तक चलाने का निर्णय किया है. रेलवे के मुताबिक यह रेलगाड़ी वाराणसी-अयोध्या कांड के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.

ये रेलगाड़ियां रहेंगी निरस्त

  • 15081-15082 नकहा जंगल गोमतीनगर 15 अप्रैल से 29 मई तक.

  • 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एकसप्रेस 19 अप्रैल से 24 मई तक.

  • 04653 न्यू जलपाईगुड़ी अमृतसर स्पेशल 21 अप्रैल से 26 मई तक.

गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी रूट से चलेंगी ये रेलगाड़ियां

  • 02569-02570 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 15 अप्रैल से 29 मई तक.

  • 02563 बरौनी-नई दिल्ली 15 अप्रैल से 29 मई तक.

  • 02564 नई दिल्ली—बरौनी 16 अप्रैल से 30 मई तक.

  • 15705 कटिहार-दिल्ली 17 अप्रैल से 25 मई तक.

  • 15706 दिल्ली-कटिहार 18 अप्रैल से 26 मई तक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें