UP News: ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर 4 महिला डॉक्टर बर्खास्त, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर हुई कार्रवाई

यूपी के सरकारी अस्पतालों में बड़ी संख्या में तैनात चिकित्सक बिना किसी सूचना के लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे हैं. इन चिकित्सकों से विभाग के अधिकारियों ने पत्राचार भी किया. इसके बावजूद गैरहाजिर चिकित्सकों ने कोई जवाब नहीं दिया. स्वास्थ्य विभाग ने मनमानी पर उतारु चिकित्सकों पर कार्रवाई की है.

By Sandeep kumar | October 5, 2023 6:38 AM
an image

उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में मनमानी पर उतारु चिकित्सकों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी क्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ड्यूटी से लगातार गैरहाजिर चल रहीं चार महिला चिकित्सकों को बर्खास्त करने का आदेश दिए थे. सरकारी आदेश लेख अवहेलना करने वाली चार महिला चिकित्सकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने कार्रवाई की है. यह चारों महिला चिकित्सक झांसी, गोरखपुर, भदोही और हमीरपुर के अस्पतालों में तैनात थी.


सरकारी अस्पतालों में तैनात चिकित्सक लंबे समय से मिले गैरहाजिर

दरअसल, सरकारी अस्पतालों में बड़ी संख्या में तैनात चिकित्सक बिना किसी सूचना के लंबे समय से गैरहाजिर चल रहे हैं. इन चिकित्सकों से विभाग के अधिकारियों ने पत्राचार भी किया. इसके बावजूद गैरहाजिर चिकित्सकों ने कोई जवाब नहीं दिया. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डॉक्टरों के इस रवैए पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को ऐसे सभी डॉक्टरों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं. डॉक्टरों की पहचान के बाद लगातार कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: सैलानी पक्षियों और प्राकृतिक सौंदर्य का उठाना चाहते हैं लुत्फ तो जरूर घूमें सुरहा ताल, जानें कैसे पहुंचे
कठोर कार्रवाई के दिए निर्देश

डिप्टी सीएम ने बुधवार को चार और डॉक्टरों की बर्खास्तगी के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि ड्यूटी में लापरवाही व अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसे डॉक्टर और कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई होगी. उन्होंने आगे कहा कि सरकार डॉक्टरों को सभी तरह की सुविधाएं मुहैया करा रही है. उनकी समस्याओं का निस्तारण कर रही है. ऐसे में डॉक्टर भी अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करें.

इन पर हुई कार्रवाई

  • डा. श्वेता त्रिपाठी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र- मोठ (झांसी)

  • डा. आफरीन अली, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र- कैंपियरगंज (गोरखपुर)

  • डा. ज्योत्सना सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-औराई (भदोही)

  • डा. नम्रता कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र- राठ (हमीरपुर)

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक 5 अक्टूबर को एटा आएंगे

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक गुरुवार को एटा के जलेसर तहसील के कोसमा में नेत्र परीक्षण एवं शल्य चिकित्सा कक्ष का उद्घाटन करेंगे. उप मुख्यमंत्री के वात्सल्य आरोग्यधाम में आने से पूर्व जिला प्रशासन ने बुधवार देर शाम वात्सल्य आरोग्यधाम का निरीक्षण किया और सभा स्थल, पंडाल, मंच की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया. कानून एवं व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस प्रशाशन के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी गई है. कोसमा स्थित वात्सल्य आरोग्यधाम में 5 अक्टूबर को सुबह लगभग 11 बजे सडक मार्ग से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एटा जनपद के कोसमा मे पहुंचेंगे.

इससे पूर्व अपर पुलिस अधीक्षक एटा धनंजय सिंह कुशवाह, एडीएम प्रशासन आलोक कुमार सिंह, जलेसर एसडीएम नितिन कुमार तेवतिया, सीओ जलेसर राघवेंद्र सिंह राठौर आदि ने पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक वात्सल्य आरोग्यधाम में बने नेत्र परीक्षण एवं शल्य चिकित्सा कक्ष का लोकार्पण करने के बाद लाभार्थियों को संबोधित भी करेंगें. वात्सल्य आरोग्यधाम एक एनजीओ द्वारा संचालित आधुनिक अस्पताल है. यह एटा और आस पास के जनपद के मरीजों को चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करता है.

एसडीएम ने बताया कि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक 5 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे वात्सल्य आरोग्य धाम कोसमा जलेसर कार द्वारा पहुंचेंगे. उप मुख्यमंत्री वात्सल्य आरोग्य धाम कोसमा में नेत्र परीक्षण एवं शल्य चिकित्सा कक्ष का 11 बजे लोकार्पण करेंगे. इसके बाद 11:30 बजे अलीगढ़ मण्डल के समस्त स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में बैठक करेंगे. अपरान्ह 12 बजे जनपद आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे.

Also Read: PHOTOS: जम्मू-कश्मीर में है दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज, जानिए कब खुलेगा और क्या है इसकी खासियत

Exit mobile version