भारत से सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजें, 24 घंटे में दंगे रोक देंगे, हिंसा की मार झेल रहे फ्रांस के लिए उठी मांग

यूरोप के जाने माने कार्डियोलॉजिस्ट और प्रोफेसर एन.जॉन कैम का सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर किया गया ट्वीट बेहद सुर्खियों में हैं. इसमें प्रोफेसर एन.जॉन कैम ने फ्रांस में दंगों का हवाला देते हुए इससे निपटने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को वहां बुलाने की बात कही है.

By Sanjay Singh | July 1, 2023 12:37 PM

Lucknow: यूपी की बेहतर कानून व्यवस्था का हवाला देकर योगी आदित्यनाथ सरकार लगातार विपक्ष पर निशाना साधते रही है. वहीं अब उसे विदेशी जमीन से भी इसे लेकर तारीफ मिली है.

यूरोप के जाने माने डॉक्टर और प्रोफेसर एन.जॉन कैम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए भारत से उन्हें अपने देश भेजने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि ऐसा होने पर योगी आदित्यनाथ फ्रांस में चौबीस घंटे के भीतर दंगे रोक देंगे.

https://twitter.com/njohncamm/status/1674759553559277569

यूरोपियन डॉक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत को सीएम योगी आदित्यनाथ को फ्रांस भेजना होगा, फ्रांस में दंगे की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए और है भगवान, वह 24 घंटे के भीतर ऐसा कर देंगे. दरअसल फ्रांस इस समय जबरदस्त हिंसा की मार झेल रहा है. इसके लिए फ्रांस में दंगों से निपटने के लिए सड़कों पर बड़ी तादाद में पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है. ऐसे में प्रोफेसर एन.जॉन कैम का ये ट्वीट काफी सुर्खियों में आ गया है.

Also Read: अयोध्या: देश के पांच लाख मंदिरों में होगा रामलला का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, इस दिन विराजमान होंगे भगवान

इसे लेकर योगी आदित्यनाथ कार्यालय ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि जब भी विश्व के किसी भी हिस्से में उग्रवाद दंगे भड़काता है, अराजकता फैलती है और कानून एवं व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है, तो दुनिया सांत्वना तलाशती है और उत्तर प्रदेश में महाराज जी द्वारा स्थापित कानून एवं व्यवस्था के परिवर्तनकारी “योगी मॉडल” के लिए तरसती है.

भाजपा ने इस मुद्दे पर कहा कि अब सीएम योगी के नाम का डंका विदेशों में भी बज रहा है. पार्टी प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों का परिणाम है कि आज यूपी की कानून व्यवस्था दूसरे प्रदेशों और देशों के लिए रोल मॉडल बनी है.

उन्होंने कहा कि यूपी आज अपनी बेहतर कानून व्यवस्था को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन कर रहा है. यूपी में योगी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ है. यह सभी के लिए प्रेरणा और गर्व की बात है. दूसरे दलों के नेताओं को भी सीएम योगी आदित्यनाथ से प्रेरणा लेनी चाहिए.

भाजपा प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा कि देश के कई राज्यों की सरकारें योगी आदित्यनाथ सरकार के मॉडल पर काम कर रहीं हैं. इससे वहां भी संगठित अपराध पर लगाम कसी गई है और लोगों को दंगों से निजात मिली है. उन्होंने कहा कि दरअसल तुष्टीकरण की राजनीति करते हुए एक पक्ष के साथ पक्षपात करने पर दंगे होते हैं और आपराधिक वारदातें सामने आती हैं.

यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार अपराधियों के खिलाफ जाति धर्म देखकर कार्रवाई नहीं करती. इसके परिणाम सभी के सामने हैं. अतीक अहमद जैसे माफिया के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर गरीबों का आवास बनाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साबित किया है कि कानून व्यवस्था को लेकर सरकार कितनी गंभीर है.

Next Article

Exit mobile version