50 साल बाद मिली सहेलियों ने बिताए खुशनुमा पल, कार्मेल एलुमनाई एसोसिएशन ने उपलब्ध कराया मौका
अध्यक्ष डॉ. विनीता सिंह ने बताया कि 1973 बैच की हाई स्कूल उत्तीर्ण छात्राओं का ये स्वर्ण जयंती वर्ष है. इस मौके पर पूर्व छात्राओं को सम्मानित भी किया गया. इन छात्राओं ने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है.
लखनऊ: माउंट कार्मेल कॉलेज महानगर परिसर में लखनऊ कार्मेल एलुमनाई एसोसिएशन का छठवां वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह में 1967 से 2022 तक की छात्राओं ने पूरे जोश और उमंग के साथ प्रतिभाग किया. स्कूल की सहेलियों, टीचर से वर्षों बाद मिलने का उत्साह बस देखते ही बन रहा था. कुछ छात्राएं तो एक दूसरे से 50 वर्ष बाद मिल रही थीं. इस मौके पर उनका हर्षोल्लास देखते ही बनता था.
कार्यक्रम का शुभारंभ एसोसिएशन की पहली जीबीएम से हुआ. जिसमें कार्यकारणी के साथ एसोसिएशन के सभी सदस्य उपस्थित थे. अध्यक्ष डॉ. विनीता सिंह ने बताया कि एसोसिएशन का रजिस्ट्रेशन हो गया है. 1973 बैच की हाई स्कूल उत्तीर्ण छात्राओं का ये स्वर्ण जयंती वर्ष है. इस अवसर को अविस्मरणीय बनाने के लिए तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मौजूद छात्राओं को सम्मानित किया गया. इनमें मुख्य रूप से डॉ. अनिता सिंह जो पेशे से चिकित्सक है, लेकिन उन्होंने फोटोग्राफी क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीता है. इसी तरह डॉ. रश्मि धवन जो अंतरराष्ट्रीय गोल्फ प्रतियोगिता में कई पुरुस्कार जीत चुकी हैं, मौजूद थीं.
लखनऊ कार्मेल एलुमनी मीट में स्कूल के कुछ सेवानिवृत अध्यापिकाएं भी शामिल हुई, जिनका सभी ने स्वागत किया. इनमे से एक सबसे वरिष्ठतम अध्यापिका हेमलता शर्मा 1973 बैच को भी पढ़ाया था. स्कूल की वर्तमान छात्राओं ने कुछ फन गेम्स और क्विज खेले. स्कूल की वाइस प्रिंसिपल सिस्टर ज्योति ने स्कूल की पिंसीपल का भाषण पढ़ा तथा पारंपरिक द्वीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया गया. उन्होंने सभी सदस्य से एसोसिएशन से जुड़ने की अपील की और लखनऊ कार्मेल के 65वर्ष से चले आ रहे उत्कृष्ट परंपरा को बनाए रखने का संकल्प लिया.
Also Read: UP Breaking News Live: कुंज गलियों से अतिक्रमण हटाकर बनेगा बांके बिहारी कॉरिडोरएसोसिएशन की उपाध्यक्ष मोनालिसा चौधरी ने बताया कि यह कार्यक्रम संगठन की सचिव सुश्री रोमा, संयुक्त सचिव राखी एवं ज्योत्सना, कोषाध्यक्ष अवनिका एवं कोर समिति सदस्य अंजना, रुचि खरे, रश्मि एवं देविका का योगदान रहा. कार्यक्रम का संचालन रोमा बच्चानी ने किया और दर्शकों को कार्यक्रम से जोड़े रखा. कार्यक्रम में माउंट कार्मेल कॉलेज की उप प्रधानाचार्य सिस्टर ज्योति, मैनेजर सिस्टर मारिसा थ्रेसेस और स्कूल की अध्यापिकाएं, सेवानिवृत्त अध्यापिकाएं भी उपस्थित थीं.