लखनऊ : देश के साथ में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन के दसवें दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को जरुरतमंदों को मदद स्वरूप की 871 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की. मुख्यमंत्री के एक क्लिक से 86.71 लाख गरीबों के चेहरे पर मुस्कान आ गयी. मुख्यमंत्री ने संकट की इस घड़ी में मानवता की मिसाल पेश करते हुए प्रदेश के 86.71 लाख वृद्धों, निराश्रित महिलाओं, दिव्यांगों और अशक्तों के खाते में दो महीने की अग्रिम पेंशन भेजी है. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पांच कालिदास मार्ग में आयोजित एक कार्यक्रम में जरूरतमंदों के लिए खजाना खोलते हुए उनके खाते में पेंशन की रकम भेजी.
वतर्मान समय में किसी भी मुख्यमंत्री के ऑनलाइन भेजी गयी यह सबसे अधिक राशि की मदद है.मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये लाभार्थियों से बात भी की और उनका हालचाल जाना. उन्होंने कहा कि मैं सभी को धन्यवाद देता हूं कि वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांगजन व कुष्ठावस्था पेंशन में एक साथ 86,71,781 लाभार्थियों के लिए 871 करोड़ 46 लाख 93 हजार की धनराशि आज विभिन्न विभागों द्वारा प्रदेश में रिलीज की जा रही है. गरीब कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर गरीब और वंचित तक जब समयबद्ध ढंग से प्रशासनिक मशीनरी पहुंचाती है, तो स्वाभाविक रूप से वह अपनी सारी पीड़ा को भूलकर, समाज और देश की लड़ाई में सहभागी बनता दिखाई देता है. यह बड़ी बात है.सरकार ने वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन व दिव्यांग पेंशन के लाभार्थियों के खाते में एक-एक हजार रुपये भेजे हैं. वहीं, कुष्ठावस्था पेंशन पाने वाले लाभार्थियों के खाते में पांच-पांच हजार रुपये भेजे गए हैं.