UP Flood: वाराणसी में दिखा गंगा का रौद्र रूप, घाटों की सीढ़ियां डूबी, तटवर्ती ईलाकों में खलबली
UP Flood: वाराणसी, पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश के साथ यमुना का दबाव बढ़ने से गंगा ने वाराणसी में रौद्र रूप धारण किया है. बीते चौबीस घंटे में जलस्तर डेढ़ मीटर बढ़ने से घाटों की ज्यादातर सीढ़ियां डूब चुकी हैं तो बाढ़ का पानी शहरी क्षेत्र की ओर तेजी से बढ़ रहा है.
UP Flood: वाराणसी, पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार बारिश के साथ यमुना का दबाव बढ़ने से गंगा ने वाराणसी में रौद्र रूप धारण किया है. बीते चौबीस घंटे में जलस्तर डेढ़ मीटर बढ़ने से घाटों की ज्यादातर सीढ़ियां डूब चुकी हैं तो बाढ़ का पानी शहरी क्षेत्र की ओर तेजी से बढ़ रहा है. इससे तटवर्ती शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में खलबली की स्थिति पैदा हो गई है. बलिया में गंगा चेतावनी बिंदु को पार कर खतरे के निशान की ओर बढ़ रही है. गाजीपुर में सर्वाधिक 14 सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा है. केंद्रीय जल आयोग ने गाजीपुर जिला प्रशासन को सचेत किया है. यहां मंगलवार सुबह तक जलस्तर खतरे के निशान से महज आधा मीटर नीचे रहेगा. गाजीपुर में 14 सेंटीमीटर प्रतिघंटे जलस्तर बढ़ने से खेत जलमग्न होते जा रहे हैं. मीरजापुर में भी जलस्तर बढ़ रहा है.