Republic Day 2022: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गणतंत्र दिवस पर किया ध्वजारोहण, ली परेड की सलामी, देखें फोटो
Gantantra Diwas 2022, Happy Republic Day 2022: देश आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस अवसर पर राजभवन में ध्वजारोहण किया.
Gantantra Diwas 2022, Happy Republic Day 2022: देश आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस अवसर पर राजभवन में ध्वजारोहण किया.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस अवसर पर उपस्थित राजभवन के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षाकर्मियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
राजभवन में ध्वजारोहण के बाद राज्यपाल ने विधान भवन पर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली व परेड का अवलोकन किया.
परेड में सेना, पुलिस, पीएसी, होमगार्डस, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट किया गया. इसके अलावा, विभिन्न विभागों एवं विद्यालयों द्वारा झांकी भी निकाली गयी. प्रदेश के स्थानीय कलाकारों ने भी समूह नृत्य व अन्य प्रस्तुतियां दी.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित मंत्रिमण्डल के अन्य सदस्य, स्थानीय सांसद, विधायक, वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस एवं सेना के अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में लोग भी उपस्थित थे.
सीएम योगी ने सभी को 73वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि हमारा गणतंत्र, उत्कृष्ट लोकतांत्रिक मूल्यों व भारतीय संविधान के प्रति अखण्ड निष्ठा और हमारी विविधता में एकता की समेकित अभिव्यक्ति है. आइए, हम ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत-आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण हेतु संकल्पित हों.
देश में आज यानी 26 जनवरी के दिन पूरे हर्षोल्लास के साथ 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. यही वो तारीख है, जब देश की आजादी के बाद 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने संविधान अपनाया था, और समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को पूरे सम्मान के साथ जीने का अधिकार मिला.
Posted By: Achyut Kumar