Railway ट्रैक के पास कचरा जलाने से बिहार जाने वाली शहीद एक्सप्रेस का बजा फायर अलार्म , डर गए यात्री
गौरी बाजार रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक के पास कथित तौर पर कचरा जलाने से जयनगर (बिहार) जाने वाली शहीद एक्सप्रेस (14674) के एसी कोच के अंदर अलार्म बजने से दहशत फैल गई थी.
Indian Railway : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला में आने वाले गौरी बाजार रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक के पास कथित तौर पर कचरा जलाने से जयनगर (बिहार) जाने वाली शहीद एक्सप्रेस (14674) के एसी कोच के अंदर धुआं अलार्म बज गया, जिससे यात्रियों में डर पैदा हो गया.यह घटना सोमवार शाम करीब 5.45 बजे हुई, जब 22-कोच एक्सप्रेस एक मालगाड़ी की मंजूरी के इंतजार में रेलवे स्टेशन पर लूपलाइन पर खड़ी थी. नाम न छापने की शर्त पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक अधिकारी ने इसका खुलासा किया है. अधिकारी ने बताया कि ” एक व्यक्ति ने गौरी बाजार रेलवे स्टेशन के पास कूड़े के ढेर में आग लगा दी थी, जिससे शहीद एक्सप्रेस के एसी कोच के अंदर लगा स्मोक अलार्म चालू हो गया था.” पहले से ही चार घंटे से अधिक देरी से चल रही ट्रेन को गौरी बाज़ार के मध्यवर्ती स्टेशन पर अतिरिक्त रुकने की आवश्यकता नहीं थी. ऑनबोर्ड कोच अटेंडेंट की त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप झूठा अलार्म निष्क्रिय हो गया. पूर्वोत्तर रेलवे (सीपीआरओ एनईआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा, “ एलएचबी कोचों में धुआं पहचान प्रणाली ने रेलवे परिसर के बाहर निकलने वाले धुएं का पता लगाया और सक्रिय हो गया. यात्रियों को कोई असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करते हुए अलार्म को तुरंत बंद कर दिया गया. मंजूरी मिलने के बाद ट्रेन सुरक्षित रूप से आगे बढ़ गई.