23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow Famous Market: लखनऊ में महिलाओं के लिए मशहूर है गड़बड़झाला मार्केट, यहां मिलती है सबसे सस्ती ज्वेलरी

Lucknow Famous Market: लखनऊ में कई ऐसे बाजार हैं जहां पर लोग शॉपिंग करने जाते हैं. उन्हीं जगहों में से एक है लखनऊ का मशहूर गड़बड़झाला बाजार, चलिए जानते हैं.

Lucknow Famous Market: नवाबों का शहर लखनऊ भारत के सबसे प्रसिद्ध शहरों में से एक है. गोमती नदी के किनारे बसा लखनऊ भारतीय इतिहास में घटित कई महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी भी है. इस शहर का इतिहास बहुत ही पुराना है. पहले इस शहर को लक्ष्मणपुर कहा जाता था. क्योंकि भगवान श्री राम के भाई लक्ष्मण जी इस शहर का राजा हुआ करते थे. लखनऊ अपनी नजाकत और तहजीब के लिए भी फेमस है.

इसके अलावा यहां पर घूमने के लिए बड़ा इमामबाड़ा, मरीन ड्राइव, चंद्रिका देवी मंदिर और गोमती नदी है. खाने की बात न हो ऐसा कैसे हो सकता है, लखनऊ में खाने के लिए कबाब, बिरयानी, छोले भटूरे, चाट, वेज कबाब परांठा, मलाई मक्खन, पूड़ी कचौरी, चिकन शोरमा और शाही टुकड़ा काफी फेमस फूड है. इसके अलावा यहां पर कई ऐसे बाजार है जहां पर लोग शॉपिंग करने जाते हैं. उन्हीं जगहों में से एक है लखनऊ का मशहूर गड़बड़झाला बाजार, चलिए जानते हैं

लखनऊ का गड़बड़झाला बाजार क्यों फेमस है

दरअसल लखनऊ के अमीनाबाद में स्थित गड़बड़झाला बाजार सबसे मशहूर है. यहां पर एक से बढ़कर एक नए डिजाइन की आर्टिफिशियल और सस्ती ज्वेलरी मिलती है . इसके अलावा घर के सजावट के सामान भी यहां मिलता है. यहां पर हर रोज हजारों की संख्या में महिलाए खरीददारी करने आती हैं.

लखनऊ गड़बड़झाला की कहानी

गड़बड़झाला बाजार, लखनऊ का सबसे प्रसिद्ध बाजार है. यह बाजार बहुत पुराना है. इसी जगह पर पहले एक पार्क हुआ करता था. यहां के दुकानदार जमीन पर चादर बिछाकर सामान बेचते थे, जो खराब और सही दोनों हुआ करते थे. इसलिए इस बाजार को गड़बड़झाला कहा जाता है. बता दें यहां पर महिलाओं से जुड़ी हर तरह का सामान डिस्काउंट रेट पर मिलती है.

कैसे पहुंचे गड़बड़झाला मार्केट

अगर आप लखनऊ के गड़बड़झाला बाजार जाना चाहते हैं तो और चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो या कैब से जा सकते हैं.

Also Read: लखनऊ का पहला Sky Dining आसमान के बीच में करा रहा लंच और डिनर, जानिए टाइमिंग, लोकेशन और कैसे पहुंचे

लखनऊ में घूमने के लिए जगह

श्री वेंकटेश्वर मंदिर, लखनऊ

इस मंदिर को देखने से आपको लगेगा की आप दक्षिण भारत में पहुंच गए हैं. ये मंदिर भगवान बालाजी को समर्पित मंदिर है जो भगवान विष्णु का एक रूप है. 27000 वर्ग फीट में फैले इस मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर, भगवान हनुमान, देवी पद्मावती और नवग्रह (नौ ग्रह) की मूर्तियां हैं.

संकट मोचन हनुमान सेतु मंदिर

संकट मोचन हनुमान सेतु मंदिर लखनऊ के सबसे प्रतिष्ठित मंदिरों में से एक है. इस मंदिर की विशिष्टता यह है कि कई भक्त भगवान हनुमान को अपनी चिंताओं के बारे में पत्र लिखते हैं. भक्तों पर असीम कृपा बरसाने के लिए सभी पत्र भगवान हनुमान के सामने पढ़े जाते हैं. दशकों पहले, मंदिर एक हिंदू पुजारी और उत्साही भक्त द्वारा भगवान हनुमान को समर्पित किया गया था.

वास्तुशिल्प रूप से सुंदर डिजाइन पुरानी और नई निर्माण शैलियों को पूरी तरह से मिश्रित करते है. हनुमान सेतु मंदिर हर साल हजारों स्थानीय और मौसमी पर्यटकों को भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आकर्षित करता है. हनुमान सेतु मंदिर हर साल हजारों स्थानीय और मौसमी पर्यटकों को भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए आकर्षित करता है। मंदिर में एक अंडाकार पूजा हॉल है, जिसमें 250 लोग बैठ सकते हैं.

इस्कॉन मंदिर

मंदिर नियमित रूप से श्रीमद भागवतम और भगवद गीता पर कई आरती और व्याख्यान आयोजित करते है.मंदिर में स्थानीय और विदेशी दोनों ही आते हैं. इसमें एक टेम्पल किड्स क्लब भी है, जहाँ बच्चे मज़ेदार तरीके से आध्यात्मिकता सीख सकते हैं। वे एक प्रिय आध्यात्मिक गुरु में विश्वास करते हैं और इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) के संस्थापक-आचार्य ने इस्कॉन के माध्यम से भक्तों को सुखी और शांतिपूर्ण जीवन के लिए आशीर्वाद दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें