Gas Price In UP: पेट्रोलियम कंपनियों ने होली से पहले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा कर आम आदमी को बड़ा झटका दिया है. रसोई गैस सिलेंडर के साथ कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी इजाफा हुआ है. इससे लोगों पर अब पहले से ज्यादा आर्थिक बोझ पड़ेगा. होली से ठीक पहले रसोई गैस सिलेंडर को लेकर हुए इस निर्णय ने महंगाई की आग भड़का दी है. नई दरें बुधवार से लागू हो गई हैं.
राजधानी लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा हुआ है. पहले रसोई गैस सिलेंडर 1090.5 रुपये में मिलता था, वहीं अब इसकी कीमत 1140.5 रुपये हो गई हैं. 5 किलोग्राम वाले सिलेंडर की पुरानी 400.5 थी, जो अब 148.50 रुपये हो गई है. इसमें 18 रुपये का इजाफा हुआ है. 10 किलोग्राम के कंपोजिट सिलेंडर में 35.5 रुपये बढ़े हैं. पहले यह 776.5 रुपये में मिलता था, वहीं नई दर 812 रुपये हो गई है.
इसी तरह वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमतों में 19 किलोग्राम में 350.5 रुपये का इजाफा हुआ है. पहले यह 1871.5 रुपये में मिलता था, जबकि अब इसकी कीमत 2222 रुपये हो गई है. 5 किलोग्राम एफटीएल पीओएस रिफिल की कीमत 536.5 से बढ़कर 621.50 और 5 किलोग्राम एफटीएल रिफिल की दर 495 से बढ़कर 587.50 रुपये हो गई है.
Also Read: भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट: सात आतंकियों को मृत्युदंड, एक को उम्रकैद की सजा, जानें क्या था पूरा मामला
गोरखपुर में 14.2 किलोग्राम का नॉन सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर अब 1165 रुपये में मिलेगा. अभी इसकी कीमत 1115 रुपये थी. इस तरह 50 रुपये का इजाफा हुआ है. गोरखपुर में 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत में भी जबरदस्त इजाफा किया गया है. अब 19 किलोग्राम का वाणिज्यिक सिलेंडर 2274 रुपये में मिलेगा. पहले इसकी कीमत 1923.5 रुपये थी. वहीं 10 किलोग्राम के कंपोजिट गैस सिलेंडर की कीमत में भी 35.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. अब 10 किलोग्राम का कंपोजिट गैस सिलेंडर 829.50 रुपये में मिलेगा. पहले इसकी कीमत 794 रुपये थी. इसी तरह प्रदेश के अन्य जनपदों में भी दाम में इजाफा हुआ है.
एलपीजी सिलेंडर के खपत की बात की जाए तो सबसे ज्यादा इस्तेमाल रसोई में होता है. सरकारी तेल कंपनियों की रिपोर्ट के मुताबिक, 2021-22 में एलपीजी की 90 फीसदी खपत रसोई में हुई, जबकि 8 फीसदी इंडस्ट्रियल यूज रहा. इसके अलावा वाहनों में भी 2 फीसदी एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया. सरकार उज्ज्वला योजना के तहत करीब 8 करोड़ लाभार्थियों को सालभर में 12 सिलेंडर सब्सिडी पर मुहैया कराती है.