गाजियाबाद में धर्मांतरण कराने वाले नेटवर्क का खुलासा, राहुल बनकर दे रहा था शरीयत की शिक्षा, जानें पूरा मामला
गाजियाबाद में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है, जहां राहिल नाम का आरोपी राहुल बनकर हिन्दू लड़की का धर्मांतरण कर रहा था. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर मामले में पूछताछ कर रही है.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है. जहां पर धर्म परिवर्तन कराने वाले अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा हुआ है. यह नेटवर्क लोगों को धर्मांतरण कराकर उन्हें जिहादी बनाता था. पुलिस की शुरुआती जांच में युवती समेत चार लोगों के धर्म परिवर्तन कराने की जानकारी सामने आई है. हालांकि पुलिस इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, राहिल नाम का आरोपी राहुल बनकर हिन्दू लड़की का धर्मांतरण कर रहा था. इतना ही नहीं आरोपी राहिल हिन्दू लड़की को शरीयत की शिक्षा दे रहा था, जिसके बाद लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
मोबाइल फोन खंगालने पर मिली जानकारी
यह पूरा मामला गाजियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र का है. पीड़िता के पिता का कहना है कि उनकी बेटी नोएडा जॉब करती है. इसी ऑफिस में राहुल अग्रवाल नामक लड़का भी काम करता है, जिसका असली नाम राहिल है. करीब पांच-छह महीनों से उनकी बेटी अजीब हरकतें कर रही थी. पिता ने जब बेटी पर नजर रखना शुरू किया तो पता चला कि वह दूसरे घर्म के रीति-रिवाज अपना रही थी. पिता के विरोध करने पर बेटी ने धर्मांतरण कर लेने की जानकारी दी. इसके साथ ही पिता पर भी धर्म बदलने की दबाव डालने लगी. इसके बाद लड़की के पिता ने पुलिस थाने में पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई. बेटी का मोबाइल फोन खंगालने पर पता चला कि राहुल उसे दूसरे समुदाय के रीति-रिवाज सिखा रहा था.
Also Read: कुशीनगर में सुभासपा महासचिव पर भीड़ ने बोला हमला, अरविंद राजभर की गाड़ी में आग लगाने की कोशिश
पाकिस्तानी कनेक्शन खंगाल रही पुलिस
पुलिस के मुताबिक, ट्रांस हिंडन में रहने वाले राहुल अग्रवाल ने 2016 में धर्म परिवर्तन कर अपना नाम राहिल रख लिया था. लड़की के मोबाइल फोन से उकसावे वाली चैट मिलीं. वह पाकिस्तानी कट्टपंथियों की तकरीरें भी सुनता था. गिरोह जरूरतमंद लोगों को चिह्नित कर छह महीने तक ब्रेनवॉश करता था. अभी तक चार लोगों के धर्मांतरण की बात सामने आई है. इसमें युवती का धर्म परिवर्तन कराने वाला राहुल भी शामिल हैं. पुलिस ने राहुल से पूछताछ कर धर्मांतरण का पाकिस्तानी कनेक्शन खंगाल रही है. वह किन लोगों के सपर्क में था, इसकी भी जानकारी पुलिस जुटा रही है.