UP News: गाजीपुर में दूल्हा नहीं बता सका प्रधानमंत्री का नाम, दुल्हन ने कम उम्र के देवर को बनाया जीवन साथी
यूपी के गाजीपुर में शादी में सालियों के पूछने पर प्रधानमंत्री का नाम न बताने पर दूल्हा के भाई संग दोबारा दुल्हन ने सात फेरे लिए. इस घटना से हर कोई हैरान है. वहीं लड़के पक्ष ने जबरदस्ती शादी कराने का आरोप लगाया है.
Lucknow : यूपी के गाजीपुर में अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां दूल्हा प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता पाया तो भड़की दुल्हन ने उसके साथ शादी करने से इनकार कर दिया. दूल्हे के छोटे भाई से ही उसने सात फेरे लिए और उसे अपना पति बना लिया. देवर दुल्हन से कम उम्र का है. इस अनोखी शादी का मामला कोतवाली से लेकर क्षेत्र के गांव-घर तक लोगों में चर्चा का केंद्र बना हुआ है.
सालियों ने पूछा था प्रधानमंत्री का नाम
मामला करंडा थाना क्षेत्र के बसंत पट्टी गांव का है. 11 जून की रात सैदपुर क्षेत्र के नसीरपुर गांव से बरात आई थी. लड़के पक्ष का आरोप है कि असलहे के दम पर लड़की पक्ष ने दूल्हे के छोटे भाई से जबरदस्ती शादी करा दी. करीब छह माह पूर्व लड़की पक्ष की ओर से लड़के का तिलक चढ़ाया गया था. इसके बाद 11 जून को बरात पहुंची. रात को शादी सभी रीति-रिवाज के साथ कराई गई. सुबह खिचड़ी की रस्म अदा की जा रही थी. इसी दौरान दूल्हे से उसकी सालियों ने उससे देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछा. दूल्हां प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता पाया. इस पर लड़की के परिजन लड़के को मंदबुद्धी करार कर दिए.
असलहे के दम पर लड़की वालों ने कराई शादी- लड़के पक्ष का आरोप
लड़के के पिता का आरोप है कि लड़की पक्ष के लोगों ने बड़े पुत्र को मंदबुद्धी बताते हुए असलहे के दम पर लड़की की शादी छोटे लड़के से करा दी. जबकि मेरा छोटा पुत्र अभी नाबालिग है. हम डर से उस शादी को मान्यता देकर बहू को लेकर घर आ गए. बताया कि शनिवार को अचानक लड़की पक्ष के लोग घर आ गए और बहू की विदाई के लिए दबाव बनाने लगे. मना करने पर वह जबरदस्ती मेरी बहू को ले जाने लगे.
पुलिस ने दोनों पक्ष को थाने पर बुलाया
पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद दोनों पक्षों को सैदपुर कोतवाली बुलाया गया. कोतवाल सैदपुर वंदना सिंह ने कहा कि लड़का पक्ष के लोग बुलाने पर कोतवाली आए. लड़की पक्ष के लोगों को बार-बार सूचना देने पर भी कोई नहीं आया. लड़की से बात होने पर ही विधिक कार्रवाई होगी.