Loading election data...

Ghosi Assembly By Election: घोसी विधानसभा उपचुनाव में 4.30 लाख मतदाता डालेंगे वोट, मतदान आज

घोसी विधानसभा उपचुनाव में 4.30 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 2.31 लाख़ पुरूष, 1.99 लाख महिला और 09 तृतीय लिंग के मतदाता हैं.

By Amit Yadav | September 5, 2023 6:45 AM

लखनऊ: घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिये 05 सितंबर को वोटिंग होगी. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा. 354-घोसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपनिर्वाचन में 10 अभ्यर्थी मैदान में हैं. कुल 4.30 लाख मतदाता मंगलवार को अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

8 सितंबर को घोषित होग परिणाम

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मऊ जनपद की 354-घोसी विधानसभा निर्वाचित सदस्य दारा सिंह चौहान के त्याग पत्र देने खाली हुई थी. इसे भरने के लिये भारत निर्वाचन आयोग ने 08 अगस्त 2023 को उप निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित किया था. जिसके अनुसार निर्वाचन संबंधी अधिसूचना 10 अगस्त 2023 को जारी हुई थी. 05 सितंबर मंगलवार को वोटिंग होगी और परिणाम 8 सितंबर को घोषित किया जाएगा.

4.30 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उप निर्वाचन में कुल 455 मतदेय स्थल औ 239 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय और पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है. उप निर्वाचन में 4.30 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 2.31 लाख़ पुरूष, 1.99 लाख महिला और 09 तृतीय लिंग के मतदाता हैं. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग ने 01 सामान्य प्रेक्षक, 01 व्यय प्रेक्षक और 01 पुलिस प्रेक्षक भी तैनात किया है. इसके अतिरिक्त 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 02 जोनल मजिस्ट्रेट, 110 माइक्रो आब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version