Ghosi By Election Result: घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा के सुधाकर सिंह की जीत, बीजेपी के दारा सिंह हारे

घोसी विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी ने जीत ली है. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 42672 वोटों से हराया है.

By Amit Yadav | September 8, 2023 5:44 PM

लखनऊ: घोसी विधानसभा उपचुनाव समाजवादी पार्टी ने जीत लिया है. उनके प्रत्याशी सुधाकर सिंह वहां से जीत गये हैं. 34 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद उन्होंने बीजेपी के दारा सिंह चौहान का दोबारा विधायक बनने का सपना चूर-चूर कर दिया है. घोसी विधानसभा सीट दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के कारण खाली हो गयी थी. उन्होंने समाजवादी पार्टी को छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था. इसी के चलते इस सीट पर उपचुनाव कराया गया था. अखिलेश यादव ने सुधाकर सिंह की जीत पर घोसी की जनता को बधाई दी है.

सुधाकर ने लगातार बढ़त बनाए रखी

घोसी उपचुनाव में सुधाकर सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए थे. 7वें-8वें राउंड में उनकी स्थिति सुधरी थी लेकिन वह सुधाकर सिंह की बढ़त को कम नहीं कर पाये. लगातार 34 राउंड की गिनती के बाद सपा के सुधाकर सिंह को 124294 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 81623 वोट मिले हैं. इस तरह सुधाकर सिंह ने दारा सिंह चौहान को 42673 वोटों से हराया है. अंतिम नंबर निर्वाचन आयोग से जारी रिपोर्ट के आधार पर बदल सकते हैं.

बार-बार चुनाव से नाराज थी घोसी की जनता

घोसी की जनता में बार-बार चुनाव और दलबदलने के प्रति खासी नाराजगी थी. इसलिये उन्होंने वोट करके अपना मन बता दिया है. यहां यह जानना जरूरी है कि घोसी में छह साल में चौथी बार चुनाव हो रहा है. 2017 में यहां विधानसभा चुनाव हुआ. 2019 में यहां उपचुनाव हुआ था, इसके बाद 2022 में विधानसभा सामान्य निर्वाचन और अब फिर से 2023 में उपचुनाव की नौबत आ गयी. इन्हीं सब बातों को लेकर स्थानीय जनता में खासी नाराजगी थी.

घोसी उपचुनाव जीतने के बाद समाजवादी खेमे में जश्न का माहौल है. उनके अखिलेश यादव ने एक्स पर इस जीत को महिलाओं की जीत बताया है. उन्होंने लिखा है कि ‘महिलाओं ने जिस प्रकार घोसी में सपा की जीत के लिए वोट डाला है, उसके लिए सबको बहुत-बहुत धन्यवाद! ये भाजपा सरकार में लगातार बढ़ती महंगाई और लगातार घटती कमाई की दोहरी मार झेल रहे परिवारों का आक्रोश है, जिसने वोट बनकर भाजपा को हराया है.’

वहीं चाचा शिवपाल सिंह यादव ने लिखा है कि समाजवादी पार्टी जिंदाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद. घोसी उपचुनाव में शिवपाल सिंह यादव ने जमीन पर उतर कर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया था. इसका नतीजा उन्हें जीत के रूप में मिला है. समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर सपा कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी मनायी. पटाखे फोड़े, ढोल बजाए और मिठाई बांटी. जैसे-जैसे सुधाकर सिंह की जीत का दायरा बढ़ता जा रहा था, सपाईयों का उत्साह भी बढ़ता जा रहा था.

Next Article

Exit mobile version