Loading election data...

Ghosi By Election में होगा I.N.D.I.A. का पहला इम्तिहान, समझिए सपा-बसपा, कांग्रेस का समीकरण

Ghosi By Election: जब सियासी दल 2024 के लोकसभा चुनाव की बिसात बिछाने में लगे हैं, उनके सामने मऊ जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की चुनौती आन पड़ी है. पांच सितंबर को होने वाले मतदान और 8 सितंबर को आने वाले नतीजे का संख्यात्मक प्रभाव तो बुरा है,

By Rajneesh Yadav | August 16, 2023 8:05 PM
an image

Ghosi By Election: जब सियासी दल 2024 के लोकसभा चुनाव की बिसात बिछाने में लगे हैं, उनके सामने मऊ जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की चुनौती आन पड़ी है. पांच सितंबर को होने वाले मतदान और 8 सितंबर को आने वाले नतीजे का संख्यात्मक प्रभाव तो बुरा है, लेकिन परसप्शन के लिहाज से इसके मायने बहुत हैं. लोकसभा चुनाव के पहले विपक्षी एका का एक मंच तैयार करने के लिए बने गठबंधन ‘I.N.D.I.A.’के समायोजन और संभावनाओं की तस्वीर भी इससे खिंचती नजर आ सकती है. इसके नतीजे लोकसभा चुनाव के लिए तय किए जा रहे मुद्दों और जुटाए जा रहे, साथ के लिए भी संकेत के तौर पर देखे जा सकते हैं.

Exit mobile version