Lucknow Crime News: राजधानी लखनऊ में कानून से बेखौफ शोहदों ने छात्रा पर जानलेवा हमला किया. शोहदों ने बुधवार देर शाम कोचिंग पढ़ाकर लौट रही स्कूटी सवार 20 वर्षीय छात्रा को निशाना बनाया. छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसके गले मे पड़े दुपट्टे से फंदा बनाकर गिरा दिया इसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गई.
परिजनों की तहरीर पर लखनऊ पीजीआई पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है. वहीं पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. उधर छात्रा के पिता ने रेउतापुर के रहने वाले पंकज और उसके साथी पर बेटी को करीब एक साल से परेशान करने का आरोप लगाया है.
बताया जा रहा है कि बुधवार शाम बेटी स्कूटी से कोचिंग पढ़ाकर लौट रही थी. इसी दौरान पंकज ने उसे रास्ते में रोक लिया और छेड़छाड़ करने लगा. जब छात्रा ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने दुपट्टा खींचकर उसे गिरा दिया. इसके बाद पंकज और उसके दो साथियों ने बेटी पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए. शोहदों ने छात्रा के चेहरे पीठ और पेट कर कई वार किए, जिससे वह खून से लथपथ हो गई.
Also Read: UP T20 League: ग्रीन पार्क में आज रिंकू सिंह तूफानी पारी खेलने को तैयार, दर्शकों की स्टेडियम में एंट्री फ्री
जख्मी छात्रा की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे. लोगों को आता देखकर आरोपी फरार हो गए. वहीं छात्रा के जरिए लोगों ने परिजनों को मामले की सूचना दी. इसके बाद परिजन तत्काल बेटी को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे. वहां से उसे हालत नाजुक होने पर उसे कमांड सेंटर रेफर कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि छात्रा की हालत अभी भी नाजुक है. इंस्पेक्टर पीजीआई राणा राजेश सिंह ने बताया कि आरोपितों की तलाश में पुलिस की चार टीमें दबिश दे रही हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इस घटना को लेकर पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं. पीड़ित पिता का आरोप है की एक साल से आरोपी पंकज उनकी बेटी को परेशान कर है. बीते वर्ष ने भी उसने बेटी से मारपीट की थी, जिसके बारे में पुलिस को जानकारी देते हुए थाने में तहरीर दी थी. तब पुलिस ने कार्रवाई न करके समझौता करा दिया था. इससे आरोपी के हौसले और बुलंद हो गए और कुछ दिन बाद वह फिर बेटी को परेशान करने लगा. अगर पुलिस ने तभी मामले में सख्त कार्रवाई की होती तो आज उनकी बेटी जिदंगी की लड़ाई नहीं लड़ रही होती.