18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटाः प्रेमी को दिया था जहर, फिर फोन करके बोली -अगर न मरे हो तो फांसी लगा लेना.. ओके गुडबाय

पूरी घटना एटा के नारायण नगर का है. जहां चित्रा ने अपने हाथरस निवासी प्रेमी अंकित को जहर देकर मार डाला. बताया जा रहा है अंकित और चित्रा काफी समय से दूसरे से मोहब्बत करते थे. और दोनों शादी करना चाहते थे. जिसके बाद चित्रा के परिजनों ने उसकी शादी बुलंदशहर निवासी हेमंत के साथ कर दी.

यूपीः उत्तर प्रदेश के एटा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां प्रेमिका ने प्रेमी को पहले अपने घर पर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में जहर मिला दिया. कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद प्रेमी की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद प्रेमिका ने उससे कहा कि अगर बच जाओं तो फांसी लगा लेना… ओके गुडबाय.

दरअसल पूरी घटना एटा के नारायण नगर का है. जहां चित्रा ने अपने हाथरस निवासी प्रेमी अंकित को जहर देकर मार डाला. बताया जा रहा है अंकित और चित्रा काफी समय से दूसरे से मोहब्बत करते थे. और दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन चित्रा के परिजनों को यह रास नहीं आई. जिसके बाद चित्रा के परिजनों ने उसकी शादी बुलंदशहर निवासी हेमंत के साथ कर दी. इसके बाद भी अंकित और चित्रा मिलते-जुलते रहे. इस बात की जानकारी चित्रा का भाई अमित को हुई. जिसके कारण अमित अंकित से नाराज हो गया था.

शादी के बाद भी अंकित से मिल रही थी चित्रा

इस बीच एक दिन चित्रा फोन ने अंकित को फोन किया और एटा बस स्टेशन पर मिलने के लिए बुलाया. जहां चित्रा ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर अंकित को दे दिया. कुछ देर बाद बातचीत के बाद चित्रा अपने घर चली गई. इस दौरान अंकित की तबीयत खराब होने लगी. अंकित भी बस में बैठकर अपने घर मैनपुरी की तरफ रवाना हो गया.

अंकित ने अपने भाई को फोन पर दी जानकारी

अंकित बस में बैठ गया और बस चलने लगे. इस तरह अंकित ने अपने भाई को फोन किया और बताया कि चित्रा ने उसे कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाकर दे दिया है. जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हो रही है. जिसके बाद अंकित को मैनपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई.

चित्रा ने फोन किया और बोली फांसी लगा लो

अस्पताल में भर्ती अंकित अंतिम सांस ले रहा था. तभी चित्रा का फोन आया. जब अंकित ने कॉल रिसीव किया तो इस दौरान वह हकला रहा था और उसने हकलाते हुए हेलो बोला और उधर से चित्रा काफी देर बाद जवाब देती है अगर जिंदा बच गए तो फांसी लगा लेना.. गुड बाय. इस दौरान अंकित कहता है ओके और कुछ खिलाना हो वह भी खिला दो. तब चित्रा बोलती है बस ऐसे ही अपनी जान दे देना.

फोन रिकॉर्डिंग की जांच में जुटी पुलिस

मृतक अंकित के घर वालों ने फोन रिकॉर्ड पुलिस को सौंप दी है. मैनपुरी में अंकित की मौत के बाद चित्रा उसके पति हेमंत और चित्रा के भाई अमित समेत कई एक अन्य पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें