Gold Silver Price Today: लखनऊ सर्राफा बाजार में कितना महंगा हुआ सोना-चांदी, खरीदारी करने से पहले जानें दाम
राजधानी लखनऊ में सोने की कीमतों में बुधवार को बदलाव देखने को नहीं मिला. मंगलवार को 24 कैरट और 22 कैरट की जो कीमत थी, बुधवार को उसी रेट खरीद और बिक्री हुई. बीते दस दिनों की तुलना में सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है, जबकि चांदी के दाम में इजाफा हुआ है.
Gold Silver Price Today: राजधानी लखनऊ में सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है. बुधवार को सोने की खरीद और बिक्री से पहले नई कीमतों को जान लें, ताकि आपको पता चल सके कि कितना फायदा या नुकसान हो रहा है.
आज लखनऊ में सोने की दर 24 कैरट के लिए 59600 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरट के अन्य दामों में 1 ग्राम की कीमत 5960 रुपये, 8 ग्राम की कीमत 47680 रुपये, 10 ग्राम की कीमत 59600 रुपये है.
मंगलवार को भी यही रेट थे, जबकि सोमवार को सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला था और 24 कैरट के भाव 59880 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. बीते दस दिनों के भाव पर नजर डालें तो 19 मार्च को 24 कैरट के भाव 60470 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. इस तरह सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है.
लखनऊ में बुधवार को 22 कैरट के दाम 54650 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं. जबकि 1 ग्राम की कीमत 5465 रुपये, 8 ग्राम की कीमत 43720 रुपये और 10 ग्राम की कीमत 54650 रुपये है. मंगलवार को भी यही रेट थे. बीते दस दिनों के भाव पर नजर डालें तो 19 मार्च को 22 कैरट के भाव 55450 रुपये प्रति 10 ग्राम थे. इस तरह दाम में गिरावट देखने को मिली है. कानपुर में कल्याण ज्वैलर्स के 24 कैरट में 10 ग्राम की कीमत 59672 रुपये और 22 कैरट की कीमत 54700 रुपये है.
इसके अलावा लखनऊ में बुधवार को चांदी के भाव पर नजर डालें तो इसमें कोई उतार चढ़ाव नहीं देखने को मिला है. बुधवार को 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 73000 रुपये है. इससे पहले मंगलवार को भी यही रेट था. 1 ग्राम चांदी की कीमत 73 रुपये, 8 ग्राम कीमत 584 रुपये, 10 ग्राम की कीमत 730 रुपये, 100 ग्राम की कीमत 7300 रुपये है. बीते दस दिनों के भाव पर नजर डालें तो 19 मार्च को चांदी का भाव 72100 रुपये प्रति किलोग्राम था. इस तरह चांदी के दाम में इजाफा देखने को मिला है.
ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन कैट के यूपी संयोजक विनोद माहेश्वरी के मुताबिक सोने की दर या कीमत प्रमुख दो कारकों पर निर्भर करती है. इनमें सोने की शुद्धता है और उसका वजन है. 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के लिए विभिन्न वजन श्रेणियां उपलब्ध हैं. यह 8 ग्राम, 10 ग्राम, 100 ग्राम, 1 किलोग्राम और अधिक में उपलब्ध है.