Gold Price Today: सोने की कीमतों में आई गिरावट, जानिए कितने में मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड

Gold Price Today: एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 230 रुपये की गिरावट के साथ 58,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली तेजी के साथ 1,953 डॉलर प्रति औंस हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2023 12:08 PM

Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार को गिरावट देखी गई. कारोबार की शुरुआत के दौरान 22 कैरेट सोने की कीमत 54700 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 59672 रुपये रही. ये कीमतें कानपुर सर्राफा बाजार की हैं. वहीं एक दिन पहले राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 230 रुपये की गिरावट के साथ 58,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया था. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक पिछले कारोबारी सत्र में सोना 58,980 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. वहीं चांदी की कीमत भी 380 रुपये लुढ़ककर 69,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई.

हाजिर भाव 230 रुपये की गिरावट रहा

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजार में सोने का हाजिर भाव 230 रुपये की गिरावट के साथ 58,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली तेजी के साथ 1,953 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी का भाव गिरावट के साथ 22.93 डॉलर प्रति औंस रह गया.

Also Read: Gold Silver Price Today: लखनऊ सर्राफा बाजार में कितना महंगा हुआ सोना-चांदी, खरीदारी करने से पहले जानें दाम
वायदा बाजार में सोना चढ़ा

वायदा बाजार की बात करें तो वहां बुधवार को सोना 59583 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 70444 रुपये प्रति किलो पर खुली. एक दिन पहले मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से वायदा कारोबार में सोने की कीमत 74 रुपये बढ़कर 58,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अप्रैल में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 74 रुपये यानी 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 58,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 4,095 लॉट का कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,972 डॉलर प्रति औंस हो गया.

Next Article

Exit mobile version