Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में इजाफा, चांदी की चमक भी बढ़ी, जानें आपके शहर में लेटेस्ट रेट

लखनऊ में गुरुवार को सोने की दर 24 कैरट के लिए 63150 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरट के अन्य दामों में 1 ग्राम की कीमत 6315 रुपए, 8 ग्राम की कीमत 50520 रुपए, 100 ग्राम की कीमत 631500 रुपए है. बुधवार को भी इसकी अपेक्षा कम रेट थे.

By Sanjay Singh | December 21, 2023 8:14 AM
an image

Gold Silver Price Today: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोने की कीमतों में उतार चढ़ाव जारी है. सोने के दाम पिछले कई सालों से महंगाई मापने का सर्वोत्तम मानक रहा है. निवेशक सोने को महत्वपूर्ण निवेश के रूप में मानते आ रहे हैं. गुरुवार को सोने की खरीद और बिक्री से पहले नई कीमतों को जान लें, ताकि आपको पता चल सके कि कितना फायदा या नुकसान हो रहा है. सोने को खरीदने से पहले सोने के बाजार का भाव जान लेना चाहिए, आपको पढ़ते रहना चाहिए कि कब सोना सस्‍ता और कब मंहगा हो रहा है. अगर आपको कुछ सोना निकालना है तो मंहगे होने का इंतजार करें और खरीदना है तो दाम गिरने तक वेट करें. सोना, एक लांग टर्म इवेस्‍टमेंट है और इसे खरीदने से आपकी सेविंग ही होती है ऐसे में इसे समझदारी से खरीदना ही सही रहता है.

लखनऊ में गुरुवार को सोने की दर 24 कैरट के लिए 63150 रुपए प्रति 10 ग्राम है. 24 कैरट के अन्य दामों में 1 ग्राम की कीमत 6315 रुपए, 8 ग्राम की कीमत 50520 रुपए, 100 ग्राम की कीमत 631500 रुपए है. बुधवार को भी इसकी अपेक्षा कम रेट थे, बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी और 24 कैरट के भाव 62770 रुपए प्रति 10 ग्राम थे. वहीं 1 ग्राम सोने की कीमत 6277 और 8 ग्राम की कीमत 50216 रुपए थी. इस तरह सोने के दाम में आज इजाफा देखने को मिला है. बीते दस दिनों के भाव पर नजर डालें तो 11 दिसंबर को 24 कैरट के भाव 62280 रुपए प्रति 10 ग्राम थे. इस तरह सोने के दाम में वृद्धि देखने को मिली है.

Also Read: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट देने की मांग पर आज आएगा आदेश, मुस्लिम पक्ष ने प्रति देने पर रखी ये शर्त

लखनऊ में गुरुवार को 22 कैरट के दाम 57900 रुपए प्रति 10 ग्राम हैं. जबकि 1 ग्राम की कीमत 5790 रुपए, 8 ग्राम की कीमत 46320 रुपए और 10 ग्राम की कीमत 57900 रुपए है. बुधवार को रेट कम थे. बुधवार को 22 कैरट के दाम 57550 रुपए प्रति 10 ग्राम, 1 ग्राम की कीमत 5755 रुपए, 8 ग्राम की कीमत 46040 रुपए और 10 ग्राम की कीमत 57550 रुपए है. इस तरह बुधवार को कीमत कम थी. बीते दस दिनों के भाव पर नजर डालें तो 11 दिसंबर को 22 कैरट के भाव 57050 रुपए प्रति 10 ग्राम थे. इस तरह सोने के दाम में इजाफा देखने को मिला है.

इन शहरों में सोने का दाम

इसके अलावा गाजियाबाद में 22 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम 57900 रुपए और 24 कैरेट सोने के दाम प्रति 10 ग्राम 63150 रुपए है. वहीं नोएडा में गुरुवार को 22 कैरट सोने का भाव 57900 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरट का भाव 63150 रुपए है, जबकि आगरा में 22 कैरट सोने के भाव गुरुवार को 57900 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरट का 63150 रुपए है.

इसके अलावा लखनऊ में गुरुवार को चांदी के भाव पर नजर डालें तो इसमें चढ़ाव देखने को मिला है. राजधानी लखनऊ में चांदी भी चांदी के आभूषणों की मांग बहुत ज्यादा है. चांदी के आभूषणों के अलावा यहां भगवान के लिए भी आभूषण बनाए जाते हैं. भगवान के लिए चांदी का छत्र और चंवर बनाया जाता है. तमाम मंदिरों में और लोग स्वयं भी भगवान के लिए चांदी के आभूषणों की खरीददारी करते हैं. गुरुवार को 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 78500 रुपए है. इसके अलावा 1 ग्राम चांदी की कीमत 78.50 रुपए, 8 ग्राम कीमत 628 रुपए, 10 ग्राम की कीमत 785 रुपए, 100 ग्राम की कीमत 7850 रुपए है. इससे पहले बुधवार को रेट ज्यादा था. चांदी की कीमत 77500 रुपए प्रति किलोग्राम थी. वहीं बुधवार 1 ग्राम चांदी की कीमत 77.50 रुपए, 8 ग्राम कीमत 620 रुपए, 10 ग्राम की कीमत 775 रुपए, 100 ग्राम की कीमत 7750 रुपए है. बीते दस दिनों के भाव पर नजर डालें तो 11 दिसबंर को चांदी का भाव 75800 रुपए प्रति किलोग्राम था. इस तरह चांदी के दाम में इजाफा देखने को मिला है.

ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन कैट के यूपी संयोजक विनोद माहेश्वरी के मुताबिक सोने की दर या कीमत प्रमुख दो कारकों पर निर्भर करती है. इनमें सोने की शुद्धता है और उसका वजन है. 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के लिए विभिन्न वजन श्रेणियां उपलब्ध हैं. यह 8 ग्राम, 10 ग्राम, 100 ग्राम, 1 किलोग्राम और अधिक में उपलब्ध है. ध्यान दें कि सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क कर सकते हैं.

ऐसे परखें सोने की शुद्धता

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9 प्रतिशत अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है. लेकिन, उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे.

हॉलमार्क इस​लिए जरूरी

जानकारों के मुताबिक लोग सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.

Exit mobile version