UP News: गोंडा में प्रेमी ने लड़की के चाचा को जिंदा जलाया, मिलने से रोकने पर था नाराज, एफआईआर दर्ज

गोंडा में अधेड़ को सनकी युवक ने रात में पेट्रोल छिड़ककर जलाने की कोशिश की. पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पीड़ित ने बताया कि उसने युवक को अपने भतीजी से मिलने से रोका तो उसने क्रोध में आकर रात में सोने के दौरान पेट्रोल छिड़ककर जलाने की कोशिश की. पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

By Sandeep kumar | May 22, 2023 6:53 AM

Lucknow : उत्तर प्रदेश के गोंडा में धानेपुर इलाके में रामचरन लोनियन पुरवा गणेशपुर ग्रन्ट के रहने वाले सत्य नारायन चौहान को पेट्रोल डाल कर जलाने की कोशिश की गयी. बीते शनिवार की रात चारपाई पर लेटा हुआ था. तभी युवक ने चुपके से घर में दाखिल हुआ. पेट्रोल छिड़क कर आग लगाकर मौके से फरार हो गया. चीख पुकार होने पर परिजनों ने किसी तरह आग को काबू पाया. इस घटना में सत्य नारायन बुरी तरह जख्मी हो गया. जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

वहीं, आग से झुलसे पीड़ित सत्यनारायण ने बताया कि उनके छोटे भाई का देहांत हो चुका है. मगर, उनका परिवार घर के पास ही रहता है. उसकी विधवा पत्नी और बेटी अपने एक रिश्तेदार को गलत नियत से बुलाती थी, जिसको उसने रोका तो वह क्रोधित हो गया. जिसके बाद रात में आरोपी ने उस पर पेट्रोल डाल कर जला दिया.

भतीजी की प्रेमी पर शक

सत्यनारायण के अनुसार वे जब रात में घर में सो रहे थे उसी वक्त आरोपी ने उनके ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी. स्थानीय लोगों और पत्नी ने उन्हें बचाया लेकिन तब तक वह झुलस चुके थे. सत्यनारायण को इसके बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत सामान्य है. वहीं, सत्यनारायण की पत्नी जानकी ने आरोप लगाया कि मां-बेटी दोनों आरोपी को घर बुलाती थी. बेटी को हमने इज्जत की खातिर अपने घर बुलवा लिया था. आरोपी को घर आने से रोकने पर देवरानी ने बुलाकर पेट्रोल डलवा दिया.

कुछ दिन पहले हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार सत्य नारायन चौहान से कुछ दिनों पूर्व जाफराबाद बलरामपुर के ही कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ था. पुलिस ने मामले में सुलह समझौता कराते हुए दोनों पक्षों को घर भेज दिया था. परिजनों का मानना है कि उसी विवाद की रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं थाना प्रभारी ब्रह्मानन्द सिंह का कहना है की उस घटना से कोई सम्बन्ध नहीं है।

पुलिस केस दर्ज कर आरोपी की कर रही तलाश

वहीं इस घटना को लेकर सीओ सदर शिल्पा वर्मा ने इसके पीछे पुरानी रंजिश को वजह बताया है. थाना प्रभारी ब्रह्मानन्द सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर छट्टीराम चौहान पुत्र जयराम चौहान निवासी ग्राम तेलीडीहवा जाफराबाद थाना रेहरा बलरामपुर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपी की तलाश में टीम लगा दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version