UP के 15 लाख सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा फेस्टिवल बोनस! अक्टूबर की सैलरी के साथ भेजने की तैयारी कर रही सरकार
festival bonus diwali : चुनावी साल में सरकार दिवाली से पहले ही कर्मचारियों को बोनस देने की तैयारी में जुटी है. माना जा रहा है कि अक्टूबर के सैलरी के साथ ही सरकारी कर्मचारियों को बोनस का पैसा भी भेज देगी
उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. बताया जा रहा है कि योगी सरकार दिवाली से पहले राज्य के करीब 15 लाख कर्मचारियों को फेस्टिवल बोनस दे सकती है. वित्त विभाग की ओर से इसको लेकर तैयारी जोरों पर है. बताया जा रहा है कि सरकार अक्टूबर की सैलरी के साथ ही बोनस भेज सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक चुनावी साल में सरकार दिवाली से पहले ही कर्मचारियों को बोनस देने की तैयारी में जुटी है. माना जा रहा है कि अक्टूबर के सैलरी के साथ ही सरकारी कर्मचारियों को बोनस का पैसा भी भेज देगी. हालांकि सरकार की ओर से फाइनल हरी झंडी मिलने के बाद ही वित्त विभाग आगे की प्रक्रिया शुरू करेगी.
इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ- बताया जा रहा है कि राज्य सरकार द्वारा मिलने वाले बोनस का लाभ राज्य में सभी अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों, राज्य वित्त पोषित शिक्षण संस्थानों, स्थानीय निकायों व जिला पंचायतों के कर्मचारियों व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को मिलेगा. बोनस देने से खजाने पर करीब 1000 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ बढ़ने का भी अनुमान है.
बता दें कि इस साल सरकार ने सभी कर्मचारियों का डीए बढ़ाने का ऐलान किया था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में ऐलान करते हुए कहा था कि राज्य में सरकारी कर्मचारियों को अब 28 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाएगा जिसमें 16 लाख सरकारी कर्मचारी और 12 लाख पेंशनर्स को फायदा मिला है.
सरकार ने इसके साथ ही चुनावी साल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं / आंगनवाड़ी सहायिकाओं (AWWs / AWH) के मानदेय में भी वृद्धि की है.