कानपुर में ई-बस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब इस एप्प के माध्यम से मिलेगी विशेष सुविधाएं

कानपुर में 31 मार्च को शहर में चल रही ई बसों की सुविधा को बेहतर बनाने की कड़ी में आधुनिक सुविधा देने वाले एप्प को लांच किया जा रहा है. इस एप्प में भविष्य में मासिक टिकट बुकिंग की भी सुविधा शुरू होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2023 2:57 PM
an image

कानपुर. उत्तर प्रदेश कानपुर में अब ई बस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी की शहर में दौड़ रही 98 इलेक्ट्रिक बसों की जानकारी अब मोबाइल एप्प पर मिलेंगी. रुट से लेकर स्टॉपेज और टिकट बुकिंग तक कि जानकारी अब यात्री ई बस के एप्प में मिलेगी. 31 मार्च को शहर में चल रही ई बसों की सुविधा को बेहतर बनाने की कड़ी में आधुनिक सुविधा देने वाले एप्प को लांच किया जा रहा है. इस एप्प में भविष्य में मासिक टिकट बुकिंग की भी सुविधा शुरू होगी.

मोबाइल पर मिलेगी लोकेशन

कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट के अफसरों का कहना है कि ई बस का एप्प लांच होने के बाद यात्री इस डाऊनलोड कर सकेंगे. अफसरों का कहना है कि सफर के दौरान अगर कोई घटना होती हैं और यात्री को पुलिस की सहायता या अन्य सहायता की जरूरत लड़ती है तो वह सीट पर बैठे ही पैनिक बटन को दबा सकता है. अभी पैनिक बटन सिर्फ ड्राइवर के पास लगी है. एप्प लांच होने के बाद यात्री उसी से ही पैनिक बटन का इस्तेमाल कर सकेंगे. वहीं एप्प लांच हो जाने के बाद बसों की लोकेशन भी मोबाइल पर रहेंगी.

Also Read: उमेश पाल हत्याकांड मामले में खुलासा, फर्जी नाम पर खरीदे गए थे 16 मोबाइल-सिम, फिर ऐसे रची गई थी हत्या की साजिश
जीपीएस से लैस होगी ई बस

बता दे कि कानपुर में ई बसों में रोजाना करीब 18 से 20 हजार यात्री सफर करता है. इन यात्रियों को एप्प की मदद से रुट के चौराहों पर स्टॉप और बस की समय सारणी पता लग सकेगी. कानपुर में सभी इस बसें जीपीएस सिस्टम से लैस होगी. यात्रियों की शिकायत पर कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट कंपनी ने यह सुविधा शुरू कर रही हैं. यात्रियों की शिकायत रहती थी कि ई बस का इंताजर करते समय यह नहीं पता लग पाता कि इस कहा पर है और कितनी देर में स्टॉप पर पहुचेगी. कानपुर सिटी के प्रबंधक निदेशक डीवी सिंह का कहना है. ई बस का एप्प लगभग तैयार हो गया है, ट्रायल चल रहा. 31 मार्च को इसे लांच कर दिया जाएगा.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

Exit mobile version