Good News: यूपी सरकार अगले महीने से देगी दोगुना मुफ्त राशन, जानें कब तक उठा सकेंगे लाभ

उत्तर प्रदेश सरकार अगले महीने से लोगों को दोगुना मुफ्त राशन देगी. इस योजना का लाभ मार्च तक लोगों को मिलेगा. सरकार की तरफ से इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2021 5:35 PM

Good News: उत्तर प्रदेश सरकार अगले महीने से लोगों को दोगुना राशन मुफ्त में देगी. इसकी तैयारी भी लगभग पूरी हो गई है. प्रदेश के करीब 15 करोड़ लोगों को इसका लाभ मिलेगा. हर पात्र लाभार्थी को अब एक यूनिट पर 5 किलो की जगह 10 किलो राशन दिया जाएगा. वहीं, अंत्योदय कार्ड धारकों को भी 35 किलो की जगह अब 70 किलो राशन मिलेगा.

दरअसल, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ लोगों को दिवाली से मिलना बंद हो गया था. इस दौरान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियमित राशन वितरण योजना के तहत पात्र लोगों को होली तक मुफ्त राशन देने का एलान किया था. इसके बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को भी मार्च तक बढ़ा दिया गया है. अब पात्र लोगों को दोनों ही योजनाओं में राशन मुफ्त मिलेगा. इसके अलावा, खाद्य तेल, नमक और दाल भी मुफ्त में बांटा जाएगा.

Also Read: UP Police Recruitment 2021: चुनावी साल में इस विभाग में बंपर वैकेंसी निकालने की तैयारी में योगी सरकार, देखें

बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार ने अप्रैल 2020 से अगस्त 2021 तक पात्र लाभार्थियों को 23 लाख 39 हजार 556.740 मीट्रिक टन अनाज बांटा था. वहीं, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अप्रैल 2020 से अक्टूबर 2021 तक 98 लाख 53 हजार 889.085 मीट्रिक टन राशन पात्र लोगों को उपलब्ध कराया गया.

Also Read: क्या चुनावी शंखनाद से पहले यूपी में शुरू हो जाएगा फ्री लैपटॉप का वितरण? योगी सरकार की तैयारी जानिए

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version