14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलविदा सतीश कौशिक…दिल में लखनऊ को बसाया, कहा था यूपी में दिखता है भारत का असली रंग, काशी के थे मुरीद…

सतीश कौशिक का मानना था कि उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियां फिल्‍म निर्माण को बढ़ावा देने वाली हैं. इससे रोजगार में भी इजाफा होगा. सरकार की दृढ़ इच्‍छाशक्ति की बदौलत फिल्‍म निर्माण को यूपी का प्रमुख बिजनेस बनाया जा सकता है.

Lucknow: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्माता-निर्देशक सतीश कौशिक अपने प्रशंसकों को अचानक छोड़कर चले गए. उनके निधन से फिल्म जगत बेहद स्तब्ध है. मुंबई के वर्सोवा के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. कभी पप्पू पेजर, कभी कैलेंडर तो कभी मुत्थू स्वामी बनकर हर किसी को हंसाने वाला ये चेहरा अब हमेशा के लिए शांत हो गया.उनके निधन से उत्तर प्रदेश के लोग भी मायूस हैं. सतीश कौशिक ने यूपी में जहां कई फिल्मों की शूटिंग की, वहीं इस प्रदेश से उनका खास लगाव रहा.

उत्तर प्रदेश में फिल्‍मों के लिए सब कुछ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की घोषणा का सतीश कौशिक ने खुले दिल से स्वागत किया. इसके बाद इस दिशा में जब भी सकारात्मक पहल हुई, सतीश कौशिक उसमें शामिल रहे. सतीश कौशिक का मानना था कि उत्तर प्रदेश में फिल्‍मों के लिए सब कुछ है. लेखक, कलाकार और संगीतगार समेत सारी प्रतिभाएं मौजूद हैं. फिल्‍म सिटी के होने से लोगों को निर्माण संबंधित तकनीकी सुविधा मिल सकेगी.

यूपी शूटिंग फ्रेंडली जगह

उन्होंने कहा था कि यूपी शूटिंग फ्रेंडली जगह रही है. मैंने यहां बहुत काम किया है. यहां फिल्म सिटी बनाने की घोषणा पूरी दुनिया के कला क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक है. योगी जी फिल्म जगत को एक नया विकल्प दे रहे हैं. यहां की फिल्म सिटी पूरी दुनिया को प्रभावित करेगी.

सतीश कौशिक का मानना था कि उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियां फिल्‍म निर्माण को बढ़ावा देने वाली हैं. इससे रोजगार में भी इजाफा होगा. सरकार की दृढ़ इच्‍छाशक्ति की बदौलत फिल्‍म निर्माण को यूपी का प्रमुख बिजनेस बनाया जा सकता है.

Also Read: वाराणसी में यूपी का पहला पशु विद्युत शवदाह गृह तैयार, राख से बनाई जाएगी खाद, पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे लोकार्पण
अपने फिल्म कैरियर में कई बार आए लखनऊ

सतीश कौशिक अपने फिल्म कैरियर में कई बार लखनऊ आए. वह 1976 में रंजीत कपूर के नाटक बिच्छू में शामिल होने लखनऊ आए थे. शहर के चर्चित अभिनेता अनिल रस्तोगी ने बताया कि कुछ वर्ष पहले राय उमानाथ बली में आर्थर मिलर के लिखे नाटक ‘द व्यू फ्राम द ब्रिज’ में भी सतीश कौशिक ने अभिनय किया था. थियेटर को लेकर उनका अक्सर प्रदेश में आना होता था.

लखनऊ से था गहरा नाता

साल 2022 में वह यहां फिल्म कागज 2 की शूटिंग के लिए आए थे. उन्होंने तब लखनऊ से गहरा नाता होने की बात कही थी. सतीश कौशिक ने लखनऊ को फिल्म निर्माण का केंद्र बिंदु बताने के साथ प्रदेश सरकार की नीतियों को सराहा था. उन्होंने कहा कि चाहे सब्सिडी की बात हो या विभिन्न अनुमति की, यहां सब उपलब्ध हैं. यहां वेंडर्स बढ़ गए, अब दिल्ली से गाड़ियां नहीं मंगानी पड़तीं. लाइटिंग इक्विपमेंट भी यहीं मिल जाते हैं, अच्छे एक्टर मिल जाते हैं. मेकअप वैन भी अब यहीं मिल जाती है. यहां फिल्म निर्माण का मजा आता है.

उन्होंने कहा था कि लखनऊ या कहें कि यूपी में भारत का असली रंग दिखता है. यहां से बड़े कवि, पेंटर, लेखक और बड़े एक्टर निकले. यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण डेस्टिनेशन बन गया है. कागज बहुत हिट हुई थी, जो सीतापुर में बनायी गई थी.

आज दूरी मायने नहीं रखती

इसके अलावा पिछले महीने उन्होंने राजधानी में आयोजित यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भी हिस्सा लिया था और फिल्म सिटी के बेहतर भविष्य की बात कही थी. सतीश कौशिक ने कहा था कि आज दूरी मायने नहीं रखती. ट्रेन, बस, फ्लाइट कनेक्टिविटी अच्छी हो गई है. यहां फिल्म सिटी से एक्टर, तकनीशियन और फिल्म निर्माण से जुड़े सभी लोगों को फायदा होगा.

काशी आकर होती थी सुखद अनुभूति

सतीश कौशिक का काशी से भी अटूट नाता रहा. बाबा विश्वनाथ के दर्शन और दशाश्वमेध घाट की गंगा आरती देखकर उन्हें एक सुखद अनुभूति होती थी. वर्ष 2021 में चार महीने के दौरान वह दो बार काशी आए थे. दिसंबर 2021 में काशी फिल्म फेस्टिवल में वह अपने दोस्त अनुपम खेर के साथ आए थे. उन्होंने अनुपम खेर और निर्देशक मधुर भंडारकर के साथ दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती देखी थी. सतीश कौशिक ने कहा था कि ज्ञानियों के शहर में इस तरह का आयोजन होना ऐतिहासिक बात है. यह महोत्सव काशी में एक बड़ा कदम है और यह बहुत तरक्की करेगा. सांस्कृतिक नगरी में इस तरह का आयोजन अपने आप में एक बड़ी बात है.

गौरतलब है ​कि 66 वर्षीय सतीश कौशिक की होली खेलने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ी थी. उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका निधन हुआ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक सहित अन्य नेताओं और कलाकारों ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें