Lucknow: गोरखनाथ मंदिर में पीएसी के जवानों पर हमले के मामले में एटीएस ने गोरखपुर से एक और संदिग्ध को पकड़ा है. मंगलवार को मुर्तजा के घर की जांच के लिए पहुंची एटीएस और फोरेंसिक टीम को यह सफलता मिली है. संदिग्ध से एटीएस की टीम पूछताछ कर रही है. इसके अलावा फोरेंसिक टीम नेमुर्तजा अब्बासी ने कमरे की तलाशी ली है.
एटीएस ने मुर्तजा से जुड़े एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है. इसके अलावा मुर्तजा के गोरखपुर स्थित घर पर भी एटीएस मौजूद है और उसके घर की फिर से तालाशी ली जा रही है. जांच एजेंसियां मुर्तजा के तार आईएसआई से भी जोड़कर देख रही है. जांच एजेंसियां गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले को किसी बड़ी साजिश का हिस्सा मानने से भी इनकार नहीं कर रही है.
Also Read: Gorakhnath Temple Attack: आरोपी
मुर्तजा अहमद के घर पुलिस का सख्त पहरा, मिलने वालों पर एटीएस की कड़ी नजर
एटीएस को मुर्तजा अब्बासी के एप्पल के लैपटॉप को खंगालने में कई संदिग्ध जानकारी मिली हैं. उससे मिले लैपटॉप व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को खंगालने के बाद मुर्तजा के आंतकवादी विचारधारा से प्रभावित होने का पुख्ता आधार मिलता जा रहा है. पीएसी के जवानों पर हमला करने के बाद जिस तरह उसने धार्मिक नारेबाजी की वह भी इसी ओर इशारा कर रही है.
आईटी मुंबई से कैमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाला मुर्तजा अब्बासी जाकिर नाइक से भी प्रभावित था. वह आंतकी अबू हमजा के वीडियो देखता था. अरब देश में नाटो से गुरिल्ला शैली में युद्ध के वीडियो भी उसे पसंद थे. मुर्तजा के लैपटॉप इस तरह की कई जानकारी मिली हैं. यही नहीं एक आठ मिनट का वीडियो क्लिप भी मिला है. इस क्लिप को मुर्तजा ने अरबी भाषा में अबीद के नाम से सेव किया था.
मुर्तजा अब्बासी के बीते दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री भी खंगाल रही है. जांच में पता चला है कि वह दिन पहले मुंबई, दिल्ली, गुजरात के जामनगर, केरल के कोयंबटूर के अलावा नेपाल के लुंबिनी भी गया था. इसीलिए एटीए ने नेपाल सीमा पर भी एटीएस को अलर्ट कर दिया है. जिससे नेपाल से होने संदिग्ध घुसपैठ पर नजर रखी जा सके.