यूपी सरकार 500 खिलाड़ियों को देगी सरकारी नौकरी, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऐलान, बोले- खेलकूद बेहद जरूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा जीवन में जितने भी साधन और कर्तव्य हैं, वह स्वस्थ शरीर से संपन्न हो सकते हैं. इसके लिए खेलकूद बेहद जरूरी है. खासतौर पर युवा शक्ति को सकारात्मक एवं रचनात्मक दिशा की ओर अग्रसर करने में खेलकूद गतिविधियों की बड़ी भूमिका होती है.
Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को 35वीं वाहिनी पीएसी महानगर के स्टेडियम में 71वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स क्लस्टर चैम्पियनशिप 2022-23 का शुभारंभ किया. विभिन्न राज्यों, केंद्रीय शासित प्रदेशों एवं केंद्रीय पुलिस बलों की कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेलों का माहौल बनाने और खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिए प्रदेश सरकार ने अहम फैसला किया है. इसके तहत 500 खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में शामिल किया जाएगा.
दस साल बाद यूपी में आयोजन गर्व की बात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की सबसे बड़ी जनसंख्या वाले राज्य में 10 साल बाद पुलिस एथलेटिक्स मीट का आयोजन गर्व की बात है. एसएसबी इस आयोजन के लिए आगे आया. मुख्यमंत्री ने कहा पिछले 22 वर्षों से उन्होंने एसएसबी की कार्य पद्धति को बेहद करीब से देखा है. एसएसबी काफी मेहनत के साथ काम करती है. एसएसबी जिस प्रकार सीमा पर अपने कार्य का बखूबी से निर्वहन कर रहा है, वह सराहनीय है. एसएसबी की ओर से पुलिस एथलेटिक्स मीट का आयोजन कराना बड़ी उपलब्धि है. यह प्रतिष्ठित चैंपियनशिप ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के भाव को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी.
जीवन में आगे बढ़ने के लिए खेलकूद जरूरी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा जीवन में जितने भी साधन और कर्तव्य हैं, वह स्वस्थ शरीर से संपन्न हो सकते हैं. इसके लिए खेलकूद बेहद जरूरी है. खासतौर पर युवा शक्ति को सकारात्मक एवं रचनात्मक दिशा की ओर अग्रसर करने में खेलकूद गतिविधियों की बड़ी भूमिका होती है.
Also Read: अलीगढ़ में बसपा नेता हाजी जहीर की मीट फैक्टरी पर आयकर विभाग का छापा, दुबई कनेक्शन की जांच, तीन लोग हिरासत में
यूपी और देश में खेलों में आया बदलाव, विश्वस्तरीय पहचान मिली
मुख्यमंत्री ने कहा पिछले कुछ वर्षों में प्रदेश और देशों में खेलों में बदलाव आया है. विश्वस्तरीय पहचान मिली है. ओलंपिक में भारत को मिलने वाले मॉडलों की संख्या में इजाफा हुआ है. बीते 10 सालों के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भारत ने मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए कई पदक जीते.
ब्लॉक स्तर पर बनाए जा रहे स्टेडियम
सीएम योगी ने कहा कि इसके साथ ही यूपी आज खेलकूद की गतिविधियों में तेजी से आगे बढ़ रहा है. प्रदेश में पिछले कुछ सालों में खेलों का विकास हुआ है. यहां ब्लॉक स्तर पर मैदान और ओपन जिम बनाए जा रहे हैं. विकासखंड स्तर पर मिनी स्टेडियमों का निर्माण हो रहा है. सांसद खेलकूद का आयोजन हो रहा है. हजारों खिलाड़ी रचनात्मक गतिविधियों के साथ जुड़ते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्र के साथ मिलकर गांव तक खेल किट पहुंचाने का काम किया है.