Lucknow: एमबीबीएस के लिए मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग ने नीट 2023 के जरिए एमबीबीएस में दाखिले की तैयारी में जुटे छात्रों की संख्या को देखते हुए अहम निर्णय किया है. राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 1300 सीटें बढ़ाने को मंजूरी दे दी गई है.
इस फैसले से अब सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पहले की अपेक्षा ज्यादा छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकेंगे. इसके साथ ही प्रदेश में 13 नए मेडिकल कॉलेज भी इसी सत्र 2023-24 से शुरू हो जाएंगे. इससे आने वाले वर्षों में स्वास्थ्य सेवाओं में भी सुधार देखने को मिलेगा.
प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के मुताबिक एमबीबीएस सीटों की संख्या बढ़ने की वजह से एक सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा. प्रदेश में 13 नए मेडिकल कॉलेज सत्र 2023-24 से शुरू हो रहे हैं. इससे राज्य के चिकित्सा क्षेत्र में सुधार होगा. साथ ही मेडिकल एजुकेशन व छात्रों के करियर के लिहाज से भी यह फैसला मील का पत्थर साबित होगा. सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पहले ज्यादा छात्रों को एमबीबीएस में दाखिले का मौका मिलेगा.
इस तरह प्रदेश में एमबीबीएस की 1300 सीटें बढ़ने के बाद अब कुल सीटें 3828 से बढ़कर 5128 हो गई हैं. वहीं सत्र 2023-24 में पढ़ाई शुरू होने के मद्देनजर 13 नए मेडिल कॉलेजों में प्रिंसिपल की तैनाती की जा चुकी है. प्रदेश में अभी तक कुल 35 मेडिकल कॉलेज थे, नए मेडिकल कॉलेजों में इजाफा होने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 45 हो गई है.
एमबीबीएस में दाखिला मिलने वाले मौजूदा नियम के मुताबिक राज्य सरकार के मेडिकल कॉलेजों की 85 फीसदी सीटों पर राज्य कोटा से एडमिशन होता है, जबकि 15 फीसदी सीटों पर नीट यूजी से काउंसलिंग के जरिए एडमिशन दिया जाता है. देश में एमबीबीएस की करीब 100388 जीते हैं, जिनमें आधे से ज्यादा सीटें सरकारी मेडिकल कॉलेजों में हैं. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि इस निर्णय से चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आएगा.