गरीबों को मुफ्त में देने के लिए सरकार बनायेगी 46 करोड़ खादी के थ्री-लेयर मास्क, धोकर दोबारा कर सकेंगे इस्तेमाल

कोरोना से लड़ाई के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 'स्वदेशी मंत्र' के तहत बड़ा फैसला लिया. अपने आवास पर कोरोना वायरस को लेकर की गयी तैयारी की समीक्षा के मद्देनजर सीएम योगी ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम योगी ने 'खादी' से मास्क बनाने का आदेश जारी किया.

By Kaushal Kishor | April 4, 2020 4:07 PM

लखनऊ : कोरोना से लड़ाई के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ‘स्वदेशी मंत्र’ के तहत बड़ा फैसला लिया. अपने आवास पर कोरोना वायरस को लेकर की गयी तैयारी की समीक्षा के मद्देनजर सीएम योगी ने उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम योगी ने ‘खादी’ से मास्क बनाने का आदेश जारी किया.

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में खादी से 46 करोड़ स्पेशल मास्क बनाये जाएं. ये मास्क ट्रिपल लेयर होंगे और गरीबों को मुफ्त में दिये जायेंगे. इनकी खास बात यह होगी कि इन्हें धोकर फिर से इस्तेमाल किया जा सकेगा. आम जनता के लिए ये मास्क मामूली कीमत पर उपलब्ध कराये जायेंगे. सीएम ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनता को लॉकडाउन में किसी भी तरह की कमी न हो, उन्हें हर जरूरी चीज आसानी से उपलब्ध होती रहे.

शिकायतें मिलीं, तो जिलाधिकारी पर कार्रवाई

सीएम योगी ने खाना और राशन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. सीएम ने जिलाधिकारियों से कहा कि किसी भी हालत में लोगों को समय पर भोजन और राशन पहुंचाया जाये. उन्होंने कहा कि 23 करोड़ जनता का हित ही मेरी प्राथमिकता है, अगर किसी जिले में लापरवाही हुई, तो वहां के जिलाधिकारी की ही जिम्मेदारी होगी. उन्होंने सख्त लहजे में यह भी कहा कि लापरवाही होने पर संबंधित जिले के जिलाधिकारी पर लॉकडाउन के बाद फैसला लिया जायेगा. सीएम ने निर्देश दिये कि बिना किसी भेदभाव के गरीबों तक सुबह सुबह 10 से दोपहर 2 बजे के बीच और शाम को 6 से 8 बजे के बीच खाना पहुंचाया जाये.

Next Article

Exit mobile version