18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत भ्रमण करने वाले 45 छात्रों से राज्यपाल की मुलाकात, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के सीमित उपयोग की दी नसीहत

राज्यपाल ने भेंट के दौरान छात्रों के अनुभवों की जानकारी ली. उन्हें निरंतर विकास के लिए सदैव सक्रिय रहने की सलाह दी.

Undefined
भारत भ्रमण करने वाले 45 छात्रों से राज्यपाल की मुलाकात, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के सीमित उपयोग की दी नसीहत 6

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुक्रवार को राजभवन स्थित पब्लिक हॉल में छात्र संसद से जुड़कर देश भ्रमण से लौटे 45 छात्रों से भेंट की. राज्यपाल ने भेंट के दौरान छात्रों के अनुभवों की जानकारी ली. उन्हें निरंतर विकास के लिए सदैव सक्रिय रहने की सलाह दी. उन्होंने किसी भी योजना के क्रियान्वयन में लगने वाले समय के महत्व के बारें में भी छात्रों को बताया.

Undefined
भारत भ्रमण करने वाले 45 छात्रों से राज्यपाल की मुलाकात, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के सीमित उपयोग की दी नसीहत 7

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि योजना के क्रियान्वयन में कई समस्याएं देरी का कारण होती हैं. समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहिए. समस्या का समाधान होने से ही परिवर्तन आता है. छात्रों को पढ़ने की आदत बनाए रखने और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का उपयोग सीमित और विकास कार्यों के लिए करने को प्रेरित किया.

Undefined
भारत भ्रमण करने वाले 45 छात्रों से राज्यपाल की मुलाकात, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के सीमित उपयोग की दी नसीहत 8

उन्होंने छात्रों से कहा कि भ्रमण के दौरान वो जिस विभाग के केंद्रीय या प्रदेश के मंत्रीगणों से भेंट करते हैं, उनसे उस विभाग की योजनाओं और उसकी प्रगति की जानकारी लें. राज्यपाल ने कहा कि छात्र देश-प्रदेश की व्यवस्था और जीवनशैली में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाली योजनाओं, उनके लाभार्थियों से मिलकर प्रगति और बदलाव को जानें. छात्रों को सीमा पर डटे सुरक्षाकर्मियों की चुनौतियों और उसके समाधान के अनुभव को भी प्राप्त करने की सलाह दी.

Undefined
भारत भ्रमण करने वाले 45 छात्रों से राज्यपाल की मुलाकात, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के सीमित उपयोग की दी नसीहत 9

राज्यपाल ने राजनीतिक जीवन में जमीनी स्तर पर किए शिक्षा सुधारों, महिलाओं के विकास और सुरक्षा संबंधी कार्यों की जानकारी भी ली. आरक्षण की उपयोगिता, सरकारी कार्यप्रणाली, ई-गवर्नेंस के प्रभावी क्रियान्वयन, प्रतिभा पलायन जैसे अनेक मुद्दों पर छात्रों ने अपनी बातों को रखा.

Undefined
भारत भ्रमण करने वाले 45 छात्रों से राज्यपाल की मुलाकात, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के सीमित उपयोग की दी नसीहत 10

राज्यपाल ने अति पिछड़ों को आगे लाने की जरूरत, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की आम जनता तक पहुंच, प्रतिभाओं के लिए अपने प्रदेश में ही स्थान बनाने जैसे सवालों का जवाब भी दिया. बताते चलें छात्र संसद टूर पर आए वडोदरा के पारूल विश्वविद्यालय, कई आईआईटी, आईआईएम और एनएलयू शिक्षण संस्थानों से 45 छात्र-छात्राओं ने राज्यपाल आनंदीबेन से मुलाकात की.

Also Read: Varanasi News: ट्रेनिंग के बाद पासिंग आउट परेड, देखिए जब मिले कंधों से कंधे और कदमों से कदम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें