Jagannath Rath Yatra 2023: लखनऊ की ऐतिहासिक मारवाड़ी जगन्नाथ रथयात्रा के 99वें वार्षिकोत्सव की भव्य तैयारी

Jagannath Rath Yatra 2023: लखनपुरी में 1924 से मारवाड़ी से निकलने वाली जगन्नाथ रथयात्रा के 99वें वार्षिकोत्व का आयोजन 20 जून यानि की कल किया जायेगा. इस वर्ष भी गत वर्ष की ही भांति शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2023 6:11 PM
an image

Jagannath Rath Yatra 2023: लखनऊ. लखनपुरी में 1924 से मारवाड़ी से निकलने वाली जगन्नाथ रथयात्रा के 99वें वार्षिकोत्व का आयोजन 20 जून यानि की कल किया जायेगा. इस वर्ष भी गत वर्ष की ही भांति शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया जायेगा. सूर्य प्रकाश पाठक ने प्रभात खबर बताया कि इस उत्सव में गली के कुछ परिवारों की चैथी पीढ़ी तक शामिल होगी. जैसा कि सर्व विदित है कि भक्तगण तो भगवान से मिलने उनकी पूजा अर्चना करने मंदिर आते ही है परन्तु वर्ष में एक ऐसा भी दिन आता है जब भगवान अपने भक्तों से मिलने उनके द्वार जाते है, जहां प्रभु के रथ पर भक्त अपने-अपने घरों से भक्ति रूपी पुष्प-वर्षा कर उनका स्वागत करते है. मिश्रित दालों एवं जामुन का भोग भगवान को प्रिय है. लोग लौंग का पान, आम, जामुन मिश्रित दालों को प्रभु को भोग हेतु अर्पित करते है एवं आरति करते है. अधिकतर लोग आरति के पूर्व स्नानादि कर नये वस्त्रों को धारण कर ही पूर्ण श्रद्धा से पूजा करते है. परन्तु कोरोना के दृष्टिगत गत् की ही भाॅति इस वर्ष भी शोभा यात्रा का आयोजन नही किया जायेगा.

Exit mobile version