27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahavir Jayanti 2023: चांदी के रथ में विराजमान भगवान महावीर की निकली भव्य शोभा यात्रा

mahavir jayanti 2023: प्रदेश भर में भगवान महावीर की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है. राजधानी लखनऊ में इंदिरा नगर जैन मंदिर से चांदी के रथ में विराजमान भगवान महावीर की भव्य शोभा यात्रा निकली. शोभायात्रा में पुरुष सफेद वस्त्र ओर महिलाएं पीले वस्त्र पहने हुए थे .

mahavir jayanti 2023: राजधानी लखनऊ में भगवान महावीर की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जा रही है. इंदिरा नगर जैन मंदिर से चांदी के रथ में विराजमान भगवान महावीर की भव्य शोभा यात्रा निकली. शोभायात्रा में पुरुष सफेद वस्त्र ओर महिलाएं पीले वस्त्र पहने हुए थे और भगवान महावीर के संदेशों को जयकारों के माध्यम से लोगों को बता रहे थे कि तू स्वयं भगवान है ,जियो और जीने दो ,सब जीवो पर दया करो आदि नारे लगा रहे थे. डीजे की धुन पर महिलाएं और पुरुष डांडिया कर रहे थे जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत हुआ लोगों ने भगवान महावीर की आरती उतारी बता दें कि हिन्दू पंचांग के अनुसार हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मोत्सव मनाया जाता है. जैन धर्म के अनुसार भगवान महावीर का जन्म 599 ईसा पूर्व में बिहार के कुंडलपुर के राजघराने में हुआ था. 30 वर्ष की युवा आयु में उन्होंने राजसी ठाट-बाट को त्यागकर सन्यास को अपना संसार बना लिया था और अंत तक इसी मार्ग पर चलते हुए मनुष्य को सत्यमाार्ग दिखाने का काम किया था. महावीर जयंती के शुभ अवसर पर जैन समाज के लोग अनुष्ठान और अन्य अध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन करते हैं. साथ ही इस विशेष दिन पर भगवान महावीर की प्रतिमा पर सोने या चांदी के कलश से जल अर्पित कर मस्तिकाभिषेक करते है. और उनके उपदेशों का पूर्ण श्रद्धाभाव से श्रवण किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें