Loading election data...

UPSSSC Recruitment 2023: यूपी में नेत्र परीक्षण अधिकारी बनने का शानदार मौका, 18 जुलाई से करें आवेदन

उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने नेत्र परीक्षण अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू होगी.

By Sandeep kumar | July 16, 2023 3:49 PM

UPSSSC Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में नेत्र परीक्षण अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC) ने नेत्र परीक्षण अधिकारी के पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती के तहत तक कुल 157 पद भरे जाएंगे.

इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 18 जुलाई से शुरू होंगे. आवेदन सबमिट करने और शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 7 अगस्त है. जबकि शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन 14 अगस्त तक किया जा सकेगा. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा.

आयोग के अनुसार नेत्र परीक्षण अधिकारी मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शार्ट लिस्टिंग उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 (पीईटी) के आधार पर होगी. इसलिए इसके लिए वही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो पीईटी 2022 में शामिल हुए हैं. आवदेन करने के इच्छुक उम्मदीवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है. ऑनलाइन के अलावा किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले आवश्यक दिशा-निर्देश पढ़कर आवेदन करें.

आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि अभ्यर्थी को आवेदन की अंतिम तिथि तक सभी संबंधित आवश्यक अनिवार्य शैक्षिक प्रमाण पत्र देना आवश्यक है. अगर वह किसी छूट के लिए आवेदन करता है तो इससे संबंधित प्रमाण पत्र भी उसके पास होना चाहिए. आवेदन शुल्क सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 25 रुपये है. वहीं मुख्य परीक्षा के लिए चयनित अभ्यर्थियों से अलग से शुल्क लिया जाएगा. आपको बता दें कि कुल 157 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. जिसमें 110 पद अनारक्षित हैं. इसके अलावा 30 पद ओबीसी, 2 पद एससी, 15 पद EWS के लिए आरक्षित हैं.

शैक्षिक योग्यता

अभ्यर्ती का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस विषयों के साथ 12 वीं पास होना चाहिए . इसके अलावा ऑप्थोमोलॉजी, ऑप्टोमेट्री या रिफ्रैक्शन में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होने चाहिए. वहीं वेतनमान की बात करें तो 5200 से 20200 रुपये है. साथ ही 2800 रुपये ग्रेड पे है.

ऐसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश नेत्र परीक्षण अधिकारी भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला पुरुष अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाए. फिर Netra Parikshan Adhikari Jobs ऑनलाइन फार्म के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें.

  • सबसे पहले नीचे दिये गये विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करके भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी का अवलोकन कर लेवे.

  • उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक को क्लिक करें.

  • मुख्य पृष्ठ पर “UPSSSC ETO Online Form” लिंक पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको आपना आवेदन फॉर्म भरना होगा.

  • उत्तर प्रदेश नेत्र परीक्षण अधिकारी जॉब आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा.

  • अंत में सबमिट करने के बाद UPSSSC ETO Application Form का प्रिंट आउट कर लें.

Next Article

Exit mobile version