11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ground Breaking Ceremony: यूपी में बनेंगी अशोक लीलेंड की EV गाड़ियां, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हुआ भूमि पूजन

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के दूसरे दिन मंगलवार को अशोक लीलेंड की ईवी फैक्ट्री का भूमि पूजन किया गया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिंदुजा ग्रुप के अधिकारियों से प्रोडक्शन जल्द शुरू करने के लिए कहा.

लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में अशोल लीलेंड अपने EV वाहन बनाएगी. मंगलवार को फैक्ट्री का भूमि पूजन कार्यक्रम किया गया. ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के मौके पर सरोजनी नगर में स्कूटर इंडिया परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. सीएम ने कहा कि हिंदुजा ग्रुप के प्रकाश जी और अशोक जी ने अभी मुझे डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस की चाभी सौंपी है. सिर्फ चाभी नहीं, बल्कि जल्दी से जल्दी वो यहां अपना प्रोडक्शन शुरू करें. पूरा उत्तर भारत का बाजार उनका इंतजार कर रहा है.

यूपी का पहला EV प्लांट
सीएम योगी ने इस मौके पर कहा कि उत्तर प्रदेश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल प्लांट अशोका लीलेंड लगा रहा है. एक लाख स्कूली बस हमारे पास हैं. ये सब इलेक्ट्रिक बसों में बदल जाएंगी. यूपी में हम जैसी इन्वेस्टर फ्रेंडली पॉलिसी लेकर आते हैं. वैसे ही इन्वेस्टर्स को भी अपने निवेश को पब्लिक फ्रेंडली बनाना पड़ेगा. सीएम ने इस दौरान प्लांट में इलेक्ट्रिक बसों के बारे में जानकारी ली. इससे पहले सीएम योगी को हिंदुजा ग्रुप की तरफ से डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस की चाभी और मोमेंटो दिया गया.

उत्तर भारत का बाजार कर रहा इंतजार
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक लाख 5 हजार से अधिक राजस्व गांव हैं और दो लाख से अधिक मजरे हैं. गांवों को शहरों से जोड़ने के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा सस्ती और लोकप्रिय माध्यम बन सकती है. हम युवाओं को इस सेवा से जोड़कर रोजगार दे सकते हैं. हमें उत्तर प्रदेश के अंदर गांव को शहर से जोड़ने के लिए प्रयास करना होगा. उन्होंने हिंदुजा ग्रुप के अधिकारियों से कहा कि यूपी ही नहीं, बिहार, मध्यप्रदेश भी और नेपाल में भी EV का अच्छा बाजार उपलब्ध है.

इन्वेस्टर्स और उपभोक्ता के लिए है यूपी की EV पॉलिसी
सीएम योगी ने यूपी में लागू इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी की जानकारी देते हुए अशोक लीलेंड के अधिकारियों से कहा कि बाजार आपका इंतजार कर रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार अपनी पॉलिसी के अंतर्गत हर इलेक्ट्रिक बस में 20 लाख रुपए तक के इन्सेंटिव दे रही है. EV के लिए यूपी की पॉलिसी अलग है. यह इन्वेस्टर्स के लिए भी है और खरीदने वाले के लिए भी है. इन्वेस्टर्स के साथ-साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदारों को भी इसका फायदा मिलेगा. इसके माध्यम से प्रधानमंत्री के नेट जीरो के लक्ष्य को प्राप्त करना है.

हिंदुजा ग्रुप के अध्यक्ष भी थे मौजूद
इस मौके पर हिंदुजा ग्रुप भारत के अध्यक्ष अशोक हिंदुजा, प्रकाश हिंदुजा, वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, विधायक डॉ राजेश्वर सिंह,विकास गुप्ता, औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह, यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें