Gurmeet Ram Rahim: गुरमीत राम रहीम बागपत आश्रम पहुंचा, 21 दिन की मिली है पैरोल

Gurmeet Ram Rahim: गुरमीत राम रहीम हरियाणा सरकार से 21 दिन की पैरोल मिलने के बाद बागपत पहुंच गया है. पेरोल के दौरान बाबा की इसी आश्रम में रहने की संभावना है.

By Amit Yadav | August 13, 2024 10:29 AM

बागपत: हरियाण सरकार ने बाबा राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को एक बार फिर पैरोल दे दी है. उसे 21 दिन का फरलो दिया गया है. मंगलवार सुबह 6.45 बजे लगभग बाबा जेल से निकलकर यूपी के बागपत में बरनावा स्थित आश्रम के लिए रवाना हुआ था. लगभग तीन घंटे के सफर के बाद वो आश्रम पहुंच गया. बाबा की काफिले के आगे पुलिस उसको स्कॉर्ट कर रही थी. आश्रम के गेट के बाहर पहुंचते ही बाबा के नाम के जयकारे लग रहे थे. राम रहीम 13वीं बार जेल से बाहर आया है. इससे पहले जनवरी में भी बाबा 50 दिन की पैरोल इसी आश्रम में काट चुका है.

साध्वी से दुष्कर्म मामले में काट रहा सजा

गुरमीत राम रहीम को एक साध्वी से दुष्कर्म मामले में 2017 में सजा सुनाई गई थी. इसके अलावा छत्रपति और रणजीत हत्याकांड में भी उसे सजा सुनाई गई है. उसे हरियाणा की सुनरिया जेल में रखा गया है. हाईकोर्ट ने एक याचिका के बाद कहा था कि बिना उनकी अनुमति के बाबा राम रहीम को पैरोल या फरलो न दी जाए. इसके बाद बाबा ने कोर्ट से पैरोल पर लगी रोक हटाने की मांग की थी. हाईकोर्ट ने बाबा की अर्जी के बाद कहा था कि सरकार उसकी पैरोल या फरलो पर फैसला दे. कोर्ट में सुनवाई के बाद बाबा राम रहीम को हरियाणा सरकार से 21 दिन की पैरोल मांगी थी. सोमवार को सरकार ने बाबा को पैरोल देने की मंजूरी दे दी थी. मंगलवार सुबह उसे रिहाकर दिया गया.

बाबा राम रहीम को अब तक मिली पैरोल

फरवरी 2022 में 21 दिन पैरोल
जून 2022 में 30 दिन पैरोल
अक्तूबर 2022 में 40 दिन पैरोल
जुलाई 2023 में 30 दिन पैरोल
नवंबर 2023 में 21 दिन पैरोल
जनवरी 2024 में 50 दिन पैरोल
अगस्त 2024 में 21 दिन पेरोल

Next Article

Exit mobile version