Guru Nanak Jayanti 2023: सीएम योगी पहुंचे आशियाना गुरुद्वारा, प्रकाश पर्व कार्यक्रम में हुए शामिल देखें Photo

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आशियाना स्थित गुरुद्वारे में श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 554वें प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे. वहां उन्होंने गुरुपर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रकाश पर्व हम सबके जीवन में गुरु कृपा से ज्ञान का प्रकाश देता है.

By Amit Yadav | November 27, 2023 3:01 PM
undefined
Guru nanak jayanti 2023: सीएम योगी पहुंचे आशियाना गुरुद्वारा, प्रकाश पर्व कार्यक्रम में हुए शामिल देखें photo 8

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को आशियाना स्थित गुरुद्वारे में श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 554वें प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सिख गुरुओं का त्याग, बलिदान, भक्ति, शक्ति, साधना देश और धर्म के लिए अनुकरणीय है. पूरी दुनिया में गुरु नानक जी का प्रकाश फैला है. उन्होंने लोक कल्याण और साधु सेवा में अपना जीवन समर्पित किया.

Guru nanak jayanti 2023: सीएम योगी पहुंचे आशियाना गुरुद्वारा, प्रकाश पर्व कार्यक्रम में हुए शामिल देखें photo 9

सीएम योगी ने गुरुद्वारा में गुरु ग्रंथ साहेब को प्रणाम किया. उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने कहा कि एक पक्ष भक्ति के माध्यम से साधना का है तो वहीं दूसरा पक्ष भक्ति के माध्यम से लोक कल्याण और राष्ट्र कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है. भक्ति के माध्यम से गुरु नानक देव जी ने उस कालखंड में बाबर के अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद की थी. जात-पात और अन्य संकीर्ण विचारों से मुक्त रहकर कार्य करने की प्रेरणा हमें गुरु नानक देव जी से मिलती है.

Guru nanak jayanti 2023: सीएम योगी पहुंचे आशियाना गुरुद्वारा, प्रकाश पर्व कार्यक्रम में हुए शामिल देखें photo 10

सीएम योगी ने कहा कि 2022 में ये राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम बना? लखनऊ से निकली आवाज राष्ट्रव्यापी आवाज बन गई. दशकों से साहबजादा दिवस की मांग उठ रही थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 दिसंबर 2022 को साहबजादा बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लेकर पूरा किया.

Also Read: देव दीपावली पर आज क्रूज से 70 देशों के राजदूत देखेंगे काशी का अद्भुत नजारा, 60 घाटों पर एक साथ होगी गंगा आरती
Guru nanak jayanti 2023: सीएम योगी पहुंचे आशियाना गुरुद्वारा, प्रकाश पर्व कार्यक्रम में हुए शामिल देखें photo 11

सीएम योगी ने कहा कि सिख धर्म साधना के गूढ़ रहस्यों से भरा पड़ा है. इस परंपरा ने आगे चलकर गुरु तेग बहादुर, गुरु गोविंद सिंह, उनके चार साहबजादों और हजारों सिखों ने देश और धर्म के लिए बलिदान दिया.

Guru nanak jayanti 2023: सीएम योगी पहुंचे आशियाना गुरुद्वारा, प्रकाश पर्व कार्यक्रम में हुए शामिल देखें photo 12

सीएम योगी को ने कहा कि गुरुओं का बलिदान देश को एक नई शक्ति और प्रेरणा देता है. खालसा केवल एक पंथ नहीं है, ये देश और धर्म की रक्षा के लिए गुरु कृपा से निकला हुआ प्रकाश पुंज है. इसने विपरीत परिस्थितियों में विदेशी ताकत को झुकने के लिए मजबूर किया था.

Also Read: बरेली में कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, गंगा स्नान पर किया दान और पूजा-पाठ
Guru nanak jayanti 2023: सीएम योगी पहुंचे आशियाना गुरुद्वारा, प्रकाश पर्व कार्यक्रम में हुए शामिल देखें photo 13

सीएम योगी को इस मौके पर आशियाना गुरुद्वारा प्रबंधन ने तलवार भेंट की. सीएम योगी ने कहा कि गुरुओं का बलिदान देश को एक नई शक्ति और प्रेरणा देता है. खालसा केवल एक पंथ नहीं है, ये देश और धर्म की रक्षा के लिए गुरु कृपा से निकला हुआ प्रकाश पुंज है. इसने विपरीत परिस्थितियों में विदेशी ताकत को झुकने के लिए मजबूर किया था.

Guru nanak jayanti 2023: सीएम योगी पहुंचे आशियाना गुरुद्वारा, प्रकाश पर्व कार्यक्रम में हुए शामिल देखें photo 14

सीएम योगी को इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधन ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि एक पक्ष भक्ति के माध्यम से साधना का है तो वहीं दूसरा पक्ष भक्ति के माध्यम से लोक कल्याण और राष्ट्र कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है. भक्ति के माध्यम से गुरु नानक देव जी ने उस कालखंड में बाबर के अत्याचारों के खिलाफ आवाज बुलंद की थी. जात-पात और अन्य संकीर्ण विचारों से मुक्त रहकर कार्य करने की प्रेरणा हमें गुरु नानक देव जी से मिलती है.

Also Read: Indian Railways: मथुरा जंक्शन पर यार्ड रीमॉडलिंग के चलते 70 दिन तक 297 ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, देखें लिस्ट

Next Article

Exit mobile version