20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haj Yatra 2023: अपनों को गले लगाकर मुकद्दस सफर के लिए किया रवाना, मंत्री दानिश अंसारी ने दिखाई हरी झंडी

Haj Yatra 2023: लखनऊ से हज यात्रियों के मदीना जाने की शुरुआत रविवार से हो रही है. लखनऊ से रविवार को कुल 596 यात्री दो उड़ानों में मदीना के लिए रवाना होंगे. इससे पहले इन्हें हज हाउस से बसों के जरिए एयरपोर्ट हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यूपी से इस बार पिछली बार की तुलना में दोगुना यात्री मदीना जाएंगे.

Lucknow: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ‘अमौसी एयरपोर्ट’ से हज यात्रा के लिए यात्रियों की रवानगी का सिलसिला रविवार से शुरू होने जा रहा है. यहां पहली उड़ान से 298 यात्री मदीना के लिए रवाना होंगे. सरोजनीनगर में बने हज हाउस में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही हज हाउस में सऊदी एयरलाइन के काउंटर भी बनाए गए हैं. इससे यात्री अपना समान जमा कर हज हाउस में ही चेक इन कर सकेंगे.

हज यात्रा के लिए फ्लाइट के समय से छह घंटा पहले चेक-इन की प्रक्रिया शुरू होगी. इस वजह से फ्लाइट के समय से चार घंटा पहले यात्रियों को बसों से एयरपोर्ट पहुंचाया गया. मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनीनगर, लखनऊ से अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, पूर्व मंत्री मोहसिन रजा मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद फरंगी महली व अन्य ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले हज यात्रियों ने अपनों से गले मिलकर मुकद्दस सफर के लिए विदा ली. लोग इस दौरान अपने बुजुर्गों के गले मिलकर काफी भावुक दिखे.

हज यात्रा 2023 के लिए अमौसी एयरपोर्ट से 21 मई से 6 जून तक सऊदी एयरलाइन की 45 उड़ानें मदीना के लिए संचालित होंगी. पहले दिन रविवार को दो उड़ानें जाएंगी. इनमें पहली दोपहर 12 बजे और दूसरी 3:05 बजे रवाना होगी. दोनों से 298-298 हज रवाना किया जाएगा.

Also Read: UP Weather Update: यूपी में झुलसा देने वाली गर्मी, 45 डिग्री के पार पहुंचा पारा, कई जिलों में लू को लेकर अलर्ट

मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि बीते वर्ष 2022 की तुलना में इस बार अमौसी एयरपोर्ट से मदीना के लिए दो गुना से ज्यादा यात्री उड़ान भरेंगे. पिछले साल हज यात्रियों की संख्या साढ़े पांच हजार थी, जबकि इस बार 14 हजार यात्री अमौसी से उड़ान भरेंगे. इसमें वाराणसी और लखनऊ के यात्री शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश से कुल 26,786 आवेदकों ने आवेदन किया था. इसमें 1,342 आवेदकों ने विभिन्न कारणों से अपने आवेदन निरस्त करा दिए. बाकी 25,444 में से 10,901 लखनऊ उड़ान स्थल से और दिल्ली उड़ान स्थल से 12,070 हज यात्रा पर जायेंगे. इनके अलावा वाराणसी उड़ान स्थल से 2,473 आवेदक हज यात्रा पर जाने वाले थे, जो अब लखनऊ उड़ान स्थल से ही जायेंगे. लखनऊ उड़ान स्थल से पहली उड़ान रविवार को दोपहर 12:00 बजे जायेगी.

वाराणसी उड़ान स्थल से जाने वाले हज यात्रियों के लिए भी बीते दिनों जिलाधिकारी ने बैठक की थी. लेकिन, गो-फर्स्ट फ्लाइट के ब्लैक लिस्ट होने के कारण वाराणसी उड़ान स्थल निरस्त कर दिया गया. इसलिए वाराणसी उड़ान स्थल से जाने वाले सभी यात्री अब लखनऊ उड़ान स्थल से 08 जून से 19 जून, 2023 तक जाएंगे.

दानिश आजाद अंसारी ने बताया कि दिल्ली से उड़ानें 22 मई से प्रारम्भ हो रही हैं. दिल्ली उड़ान स्थल से जाने वाले यात्रियों के लिए उड़ान स्थल पर व्यवस्था दिल्ली राज्य हज समिति करेगी. प्रत्येक हज यात्री को विदेशी मुद्रा के रुप में कम से कम 1500 व अधिक से अधिक 10,000 सऊदी रियाल अपने साथ ले जाने की अनुमति है. इसके लिये उन्हें स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया से रियाल खरीदना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें