UP News: हमीरपुर में ग्राम पंचायत अधिकारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बहन बोली- तबादले से था परेशान

हमीरपुर में ग्राम पंचायत अधिकारी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने से परिजन में कोहराम मच गया है. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

By Sandeep kumar | July 1, 2023 8:40 PM

Lucknow : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में शनिवार को एक ग्राम पंचायत अधिकारी का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है. इस घटना से परिजन में कोहराम मचा हुआ है. युवक की मौत से परिवार सदमे में है. परिजनों ने बताया कि ट्रांसफर होने से तनाव में थे, शायद इसी वजह से उन्होंने सुसाइड की हो. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली के मराठीपुरा मुहाल निवासी अनुज कुमार माथुर (21) बांदा जिले के जसपुरा में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर तैनात थे. ये अविवाहित भी था. मौदहा से करीब 25 किमी दूरी होने के कारण ये अक्सर अपने घर ड्यूटी के बाद लौट आता था. ये काफी दिनों से मेडिकल अवकाश पर चल रहा था. आज इसका घर के कमरे में शव फांसी के फंदे पर लटकता देख परिजनों में कोहराम मच गया है. मृतक की बहन छाया ने बताया कि भाई ने रात में खाना खाया और कमरे में सोने चला गया था.

आज जब देर तक ये अपने कमरे से बाहर नहीं आया तो मां ने जाकर देखा तो भाई फांसी के फंदे पर लटका मिला. घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. चार बहनों और दो भाईयों के बीच अनुज कुमार माथुर ही ग्राम पंचायत अधिकारी था जिससे पूरे परिवार का भरण पोषण होता था. अचानक इसके फांसी लगाने से पूरा परिवार सदमे में है.

डिपार्टमेंट के ऐक्शन से टेंशन में था अधिकारी

परिजनों ने बताया कि डिपार्टमेंट से अनुज कुमार काफी दिनों से टेंशन में थे. इसीलिए आत्महत्या कर ली है. मौदहा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हेमंत मिश्रा ने शनिवार को दोपहर बताया कि अनुज कुमार के पिता राजेन्द्र ग्राम भी ग्राम पंचायत अधिकारी थे, जिनकी सरकारी सेवा में रहते मृत्यु हो गई थी. मृतक आश्रित में अनुज कुमार को ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर नौकरी मिली थी.

उन्होंने आगे बताया कि ये मौजूदा में बांदा जिले के जसपुरा क्षेत्र में तैनात था. ये मेडिकल अवकाश पर घर में रह रहा था. डिपार्टमेंट ने किन्हीं कारणों से वेतन रोका था. साथ ही ग्राम पंचायत अधिकारी के क्षेत्र के कुछ गांव भी उससे छीन लिए गए थे. बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच कराई जा रही है.

Next Article

Exit mobile version